आगामी त्यौहारों को देखते हुए आज दिनांक को नागौद थाना परिसर में *अशोक पांडे जी थाना प्रभारी नागौद* के नेतृत्व में शाम 5:00 बजे *शांति समिति की बैठक. पंचायतीराज न्यूज़
जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक और दुर्गा पंडाल के समिति अध्यक्ष उपस्थित थे , इस महत्वपूर्ण बैठक में आने वाले दशेहरा में चल देवी प्रतिमा के चल समारोह को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने की बात रखी गई ! तथा यह निर्णय लिया गया की समस्त देवी प्रतिमा मैदान में लगभग साम 4 बजे एकत्रित होकर चल समारोह में शहर के मध्य होते हुए विसर्जन स्थल बल्लाधर पुल ने नीचे पहुंचे गी जहाँ पर शाशन प्रशाशन द्वारा उनकी देखरेख में सुरक्षित विसर्जन करवाया जायेगा विसर्जन स्थल पर *सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम*,क्रेन, जेसीबी,गोताखोर के साथ उपस्थित रहेंगे ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके प्रशाशन द्वारा दुर्गा प्रतिमा विषर्जन को शांतिपूर्ण तरीके से करने की अपील की गई|
तथा नागरिकों से अपील की गई की शांतिपूर्ण त्यौहार की संपन्न करने में अपना सहयोग करें किसी भी अप्रिय घटना से बचे। इस बैठक में नागौद नगर की *S.D.O.P.(IPS) विदिता डागर जी*, *SDM नागौद* तथा *थाना प्रभारी महोदय अशोक पांडेय जी* मय स्टाफ उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ