नवरात्रि पर मॉयल मे कामगार वर्करों ने काला सोना अर्पित कर मांगा आशीर्वाद**तिरोड़ी मॉयल के 7 नंबर सेक्शन के वर्करों ने अनोखे अंदाज मे पेश की भक्ति* पंचायतीराज न्यूज़

*नवरात्रि पर मॉयल मे कामगार वर्करों ने काला सोना अर्पित कर मांगा आशीर्वाद*
*तिरोड़ी मॉयल के 7 नंबर सेक्शन के वर्करों ने अनोखे अंदाज मे पेश की भक्ति* पंचायतीराज न्यूज़ 
तिरोडी-पुरे देश में शारदेय नवरात्र का पर्व बहुत धूम धाम से मनाया जा रहा है और माता रानी को प्रसन्न करने के लिए भक्त माता को प्रिय अलग अलग भेंट जैसे चुनरी, श्रृंगार सामग्री, फल फुल और मिठाइयां चढ़ाते हैएवम भंडारे का आयोजन करते है वही बालाघाट जिले के  तिरोड़ी मॉयल के 7 नंबर सेक्सन के कामगार वर्करो द्वारा एक् टोकनी मे मेग्नीज लेकर पैदल यात्रा करते हुए तिरोड़ी मॉयल सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के पंडाल मे विराजी माता रानी के चरणो मे अर्पण किया और  मा जगत जननि मा जगदम्बा से विनती की जैसे 50 वर्षो से आपके आशीर्वाद से तिरोड़ी  खदान का काम चलता आ रहा है   आगे भी आने वाले 50 वर्षो मे ऐसा हि चलता रहे ताकि  यहां काम करने वाले लगभग 380 कर्मचारीयों का परिवार ऐसे हि खुशमय जीवन यापन करता रहे। ऐसी मनोकामना के साथ मातारानी को कामगारों ने टोकनी में मैग्निज अर्पण कर मन्नत मांगी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने 7 नंबर सेक्सन के फोर मेन साहब अशोक मिश्रा, माइन मेट स्वप्निल गोंडाने, एवंम शंकर भईया ,विजय मसूरकर, अर्जुन यादव, संजू शेंडे , विजय, प्रीतम, बराजिया भईया, दिलीप साह, राजकुमार उइके, सरवन भईया, नंदकिशोर जमारे,विनय कोलियारा,व महिलाये में सरस्वती, अनुराधा, द्रोपती , संगीता, द्वारका, सरस्वती दाई, साक्षी मेश्राम तथा अन्य कामगार साथी गण  उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ