चोरपिंडकेपार बीट में 9 नग फंडकुल के साथ आरोपी गिरफ्तार*
*वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही* पंचायतीराज न्यूज़
बालाघाट। जिला मुख्यालय से लगभग 60 किमी दूर दक्षिण सामान्य वनमंडल खैरलांजी परिक्षेत्र के अंतर्गत चोरपिंडकेपार बीट में पदस्थ वनरक्षक शरीफ खान की सक्रियता से विलुप्ति की कगार पर पंहुच चुके वन्यजीव फंडकुल का अवैध रूप से शिकार कर पकड़ने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है जिसके पास से 9 नग जीवित अवस्था में फंडकुल जप्त किये गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिरों से खबर मिली कि आरोपी के द्वारा फंडकुल का शिकार कर उन्हें मारकर खाने की नियत से 9 नग फंडकुल को पकड़कर रखा गया है जिस पर तत्काल वनरक्षक शरीफ खान ने अपने उच्चाधिकारियों को सूचित किया जिसके पश्चात एसडीओ श्री सिरसाम, रेंजर प्रदीप खरे एवं डिप्टी रेंजर विनोद चौहान के मार्गदर्शन में 8 अक्टूबर को सुबह 8 बजे आरोपी चोरपिंडकेपार निवासी सहसराम पिता हरिचंद उम्र 54 वर्ष जाति ढीमर में निवास पर दबिश देकर अनुसूची 2 में शामिल 9 नग वन्यजीव फंडकुल जप्त किये गए एवं आरोपी सहसराम के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया जिसके पश्चात जप्त किये गए 9 नग फंडकुल को जंगल में छोड़ दिया गया। इस कार्यवाही में चोरपिंडकेपार बीट वनरक्षक शरीफ खान, वनरक्षक नीलम कीर्ति सुखदेवे, वनपाल चंद्रकुमार कड़व, सुरक्षा श्रमिक वीरेंद्र बोमचेर एवं वाहन चालक भानुप्रताप राणा का सराहनीय योगदान रहा। लालबर्रा से विजय रजक की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ