नवरात्रि को लेकर तिरोड़ी थाने में शांति समिति की बैठक सम्पन्न* पंचायतीराज न्यूज़

नवरात्रि को लेकर तिरोड़ी थाने में शांति समिति की बैठक सम्पन्न* पंचायतीराज न्यूज़ 

तिरोड़ी-आगामी 3 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले नवरात्रि पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस थाना तिरोड़ी में एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे कटंगी, एस डी ओ पी माणिक मणि कुमावत कटंगी एवम तिरोड़ी थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले  द्वारा नगर की समस्त दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व शांति समिति के सदस्यों की बैठक आहूत की गई। बैठक में अधिकारियों ने  समिति सदस्यों व पदाधिकारियों से शांतिपूर्वक नवरात्रि पर्व मनाने की अपील करते हुए कहा कि वह सभी प्रशासन का सहयोग करे, जिससे नवरात्रि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना तो दुर्गा पंडालों में फैले और ना ही नगर में  
जब कभी प्रशासन व पुलिसकर्मियों को किसी सहयोग की आवश्यकता पड़े, तो वह तत्काल समिति सदस्य से  उसका सहयोग ले सके।
*विसर्जन के दौरान शालीनता व गरिमा बनाए रखे*

अधिकारियों  ने समिति के सदस्यों से कहा कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के समय शालीनता व गरिमा का ध्यान रखे। नवरात्रि पर्व धार्मिक उत्सव हैं, इसीलिए विसर्जन के दौरान डीजे पर गाने धार्मिक व गरिमामय ही बजाये जाये, फूहड़ व अश्लील गाने ना बजाए, जिससे मर्यादा भंग होती हैं। डीजे वाहन में रखे हुए बाक्स वाहन के बाहर ना निकाले, क्योंकि उससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं, वहीं वाहन में लाईटिंग इस प्रकार लगवाए, जिससे सामने से आने वाले किसी भी वाहन चालक को रोशनी से किसी प्रकार की परेशानी ना हो। वहीं नवरात्रि पर्व को धार्मिक हर्षोल्लास के साथ ही मनाए, विभिन्न मुद्दों पर समितियों के पदाधिकारियों, सदस्यों, से चर्चा की गई और उनके सुझाव लेने के साथ ही उन्हें कई प्रकार की सलाह दी गई  सभी समितियों को पुलिस अधिकारियों के मोबाईल नम्बर दिए गए हैं, जिससे कोई भी परेशानी आने पर वह तत्काल संपर्क कर सके और उस समस्या का निवारण किया जा सके। बैठक में समिति पदाधिकारियों, सदस्यों, पत्रकार, नागरिकगण सहित आस पास गांव के अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ