तिरोड़ी मॉयल में जूनियर संजय दत्त ने अपने अभिनय से दर्शकों का किया मनोरंजन* पंचायतीराज न्यूज़

तिरोड़ी मॉयल में जूनियर संजय दत्त ने अपने अभिनय से दर्शकों का किया मनोरंजन* पंचायतीराज न्यूज़ 
*इंडियन आइडल फेम अनामिका ने बिखेरा आवाज का जादू*
तिरोड़ी-प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति तिरोड़ी मॉयल लिमिटेड के तत्वाधान में विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम के अन्तर्गत ऑर्केस्टा कुमार म्यूजिकल एंटरटेनमेंट नागपुर के साथ  कार्यक्रम देने पहुंचे आयुष जडेजा उर्फ जुनियर संजय दत्त ने अपने अभिनय से लोगो का खूब मनोरंजन किया। आयुष जडेजा ने  कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अपनी एंट्री दी तो एकबारगी दर्शक उन्हे बॉलीवुड  कलाकार संजय दत्त समझ बैठे जुनियर संजय दत्त ने वास्तव, मुन्ना भाई एम बी बी एस जैसी कई संजय दत्त की फिल्मों के डायलॉग बोले साथ ही साथ उन्होंने अमित बच्चन,नसरुदीन शाह,अमरीश पुरी, नवाजुदीन सिद्दीकी,अजीत और हेलीकॉप्टर लैंडिंग की हुबहू आवाज निकालकर दर्शको को अचंभित कर दिया। कार्यक्रम के पश्चात जुनियर संजय दत्त ने चर्चा करते हुए बताया कि वे कछ भुज गुजरात के रहने वाले है 1998 से संजूबाबा का लुक पसंद करते हुए उन्हें फॉलो किया। आयुष जडेजा एक भारतीय अभिनेता है जो गुजराती फिल्म उद्योग में अपने काम के लिए जाने जाते है तृप्ति गुजराती (2017) के साथ अपनी शुरआत करने के बाद उनकी अन्य उल्लेखनीय फिल्म क्रेडिट में शैलेश शंकर काले द्वारा निर्देशित गुजराती भाषा की कॉमेडी फिल्म तंबुरो शामिल है।
 40 गुजराती मूवी और 7 हिंदी फिल्म में काम कर चुके है कई सेलिब्रिटी के साथ उन्हे काम करने का मौक़ा मिला  को विगत 26 सालो से फॉलो करने वाले जुनियर संजय दत्त का कहना है कि आज संजय दत्त की वजह से ही मेरा घर चल रहा है इसी प्रकार इंडियन आइडल फेम मिस अनामिका जो की कलकत्ता से आई थी ने भी नॉनस्टॉप अपनी सुरीली आवाज में अलग अलग गाने गाकर लोगो का दिल जीत लिया।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ