इंडियन आइडल फेम स्वस्तिका ठाकुर के गीतों ने किया मंत्रमुग्ध*पंचायतीराज न्यूज़.

इंडियन आइडल फेम स्वस्तिका ठाकुर के गीतों ने किया मंत्रमुग्ध*पंचायतीराज न्यूज़.
तिरोड़ी @ पंचायतीराज.इस वर्ष भी सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति तिरोड़ी मॉयल लिमिटेड के तत्वाधान में विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गत रात्रि में ऑर्केस्टा हाफिज नागपुर द्वारा जूनियर सलमान खान और साथी कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुती दी गई जिसमे जूनियर सलमान खान ने अपने अंदाज से दर्शकों को मोहित कर दिया उन्होंने एंट्री सिंघम के गेटअप में दर्शकों के बीच से बुलट चलाते हुए स्टेज पर पर पहुंचकर सलमान खान के डायलॉग और डांस करके इसके साथ ही दर्शक दीर्घा से कुछ लोगो को मंच पर बुलाकर उन्हें भी अपने साथ डांस करवाकर दर्शकों को ताली बजाने मजबुर कर दिया। इसी प्रकार इंडियन आइडल फेम स्वस्तिका ठाकुर ने भी अपनी आवाज से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। ज्ञात हो कि स्वस्तिका ठाकुर ने इंडियन आइडल, राइजिंग स्टार एवं स्वर्ण स्वर भारत टीवी शो में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है और स्वर्ण स्वर भारत जी 5 के टीवी शो की विनर रही। इन्होंने भारत में कई लाइब शो किए है एवं इसके अलावा लंदन में भी अपनी प्रस्तुति दे चुकी है। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में पली बढ़ी और यहां के कॉलेज से शिक्षा अर्जित कर इंडियन आइडल टीवी शो से अपने संगीत का सफर शुरु किया और कई जाने माने कलाकारों के साथ कार्यक्रम की प्रस्तुति दे चुकी है।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ