माह में प्रत्येक मंगलवार गौरव जी क्षेत्र के विकास के लिए भोपाल रहते है ये आपके क्षेत्र और जिले के लिए शुभसंकेत है :- उदय प्रताप सिंहविधायक गौरव के निवास अंसेरा में कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओ से किया संवाद. पंचायतीराज न्यूज़

माह में प्रत्येक मंगलवार गौरव जी क्षेत्र के विकास के लिए भोपाल रहते है ये आपके क्षेत्र और जिले के  लिए शुभसंकेत है :- उदय प्रताप सिंह

विधायक गौरव के निवास अंसेरा में  कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओ से किया संवाद. पंचायतीराज न्यूज़ 
बीते दिनों पूर्व मध्य प्रदेश सरकार के परिवहन और स्कूल शिक्षा मंत्री और बालाघाट जिला प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह का बालाघाट आगमन हुआ था ,इस दौरान कटंगी खैरलांजी  विधानसभा क्षेत्र के विधायक गौरव सिंह पारधी  के निवास ग्राम अंसेरा  में कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की और संवाद किया I

इस दौरान कैनिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा सरकार आप सभी के विकास के लिए संकल्पित है और आप सभी सौभाग्यशाली है की आपको ऐसा युवा विधायक मिला है जो प्रत्येक  मंगलवार भोपाल में रह कर कैबिनेट मंत्रियों से आपके क्षेत्र के स्वर्णिम विकास के लिए प्रयासरत रहता है इसी दौरान श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि भोपाल में मुझसे मिलने वाले विधायकों में सबसे ज़्यादा गौरव भैया ही मिलते हैं और जब भी मिलते हैं तब कटंगी खैरलांजी  विधानसभा क्षेत्र में नए नए विकास कार्यों को लेकर चर्चा करते हैं आप सभी सौभाग्यशाली है कि आपको गौरव  भैया जैसा युवा विधायक मिला है I 

प्रत्येक मंगलवार को भोपाल में कैबिनेट की बैठक रहती  है और इस दौरान सभी मंत्री भोपाल में उपलब्ध रहते  हैं इस दौरान कटंगी खैरलांजी  विधानसभा क्षेत्र के लिए लगातार नए नए विकास कार्य कराने को लेकर गौरव भैया भोपाल में रखकर मंत्रियो  से मुलाक़ात करते हैं जो इस क्षेत्र के लिए और आपके  ज़िले के लिए शुभ संकेत है I 
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे ,कटंगी खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित जिला पंचायत सदस्य और भाजपा कार्यकर्तागण  उपस्थित रहे I

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ