आगामी 17 अक्टूबर को आयोजित सीनियर व मिनी टेनिस वॉलीबॉल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जबलपूर में आयोजित हो रहा है। जहाँ लगभग 40 जिलों के टीमें हिस्सा लेंगी।
जिसमे बालाघाट जिले से भी विकासखंड लाँजी के 7 खिलाडी हिस्सा लेंगे। जिसके लिए खिलाड़ियों का दल 16 अक्टूबर को रवाना होंगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए होंगा। सीनियर बालिका वर्ग में कशिश बारसागड़े, क्रिष्टि कोठारे,मंशा घोंगड़े वही सीनियर बालक वर्ग में भरत, राजीव चोरवाड़े, और देवेंद्र, और तुषार गौतम प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
इस अवसर पर अजय अवसरे (जिला अध्यक्ष टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन) प्रज्ञात वासनिक (सचिव टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन) राकेश मर्सकोले, शाहिल पांडे, वरुण बड़मे, अजय कार्सरपे, यश वानखेड़े, नविन मात्रे, विनय सातपुते एवं शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स अकेडमी के सभी खिलाड़ियों ने दल को बधाई व शुभकामनायें दी।
0 टिप्पणियाँ