डॉ. राहुल गौतम सहपत्नीक दीक्षांत समारोह में सम्मानित।*
पंचायतीराज न्यूज़ /लालबर्रा।*
शीत ऋतु के आगमन के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पराली जलाने से उत्पन्न प्रदूषण चिंता का विषय बन जाता है। इसी समस्या के समाधान पर शोध करते हुए लालबर्रा के युवा राहुल गौतम ने जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर से पीएचडी पूरी की और अपने नाम के आगे "डॉ." लगाने में सफलता प्राप्त की।
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर के 17वें दीक्षांत समारोह में,मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राहुल गौतम को उपाधि प्रदान की। इस अवसर पर राहुल की पत्नी प्राची गौतम को भी अपनी उपाधि प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ। राहुल ने पारंपरिक भारतीय परिधान और केसरिया पगड़ी धारण कर अपनी उपाधि ग्रहण की,जबकि प्राची ने सफेद सलवार सूट और जैकेट के साथ पीली पगड़ी (साफा) पहनकर सम्मान प्राप्त किया। राहुल एवं बहू को उपाधि प्राप्त करते देखने के लिए उनके माता-पिता एवं अन्य रिश्तेदार भी दीक्षांत समारोह में उपस्थित रहे।
राहुल गौतम, जो जनपद पंचायत लालबर्रा में लेखाधिकारी के पद पर पदस्थ यशवंतराय गौतम के पुत्र हैं, ने कृषि इंजीनियरिंग में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। उनके शोध का विषय फसलों के अवशेष प्रबंधन, गेहूं की समय पर बुआई, और पराली जलाने की रोकथाम पर आधारित था। उनके शोध का उद्देश्य पराली प्रबंधन के माध्यम से प्रदूषण कम करने और कृषि उत्पादन में सुधार लाना था।
यह दीक्षांत समारोह सरदार वल्लभभाई पटेल ऑडिटोरियम, कृषि महाविद्यालय, जबलपुर में आयोजित किया गया था। समारोह की अध्यक्षता मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मंगुभाई पटेल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश सरकार के किसान कल्याण और कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना उपस्थित रहे।
डॉ. राहुल गौतम को राज्यपाल के हाथों उपाधि प्राप्त होने पर उनके परिवार, मित्रों और क्षेत्र के लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
0 टिप्पणियाँ