स्‍वच्‍छता ही सेवा कार्यक्रमो में बालाघाट जिले ने प्रदेश में बनाई अलग पहचान. पंचायतीराज न्यूज़

स्‍वच्‍छता ही सेवा कार्यक्रमो में बालाघाट जिले ने प्रदेश में बनाई अलग पहचान. पंचायतीराज न्यूज़ 
बालाघाट.स्वच्छता अभियान अंतर्गत संपूर्ण प्रदेश में स्‍वच्‍छता ही सेवा कार्यक्रमों का आयोजन हर्सोल्लास के साथ किया गया। बालाघाट जिले में भी कलेक्टर श्री मृणाल मीना एवं जिपं सीईओ श्री अभिषेक सराफ के निर्देशन में  स्‍वच्‍छता ही सेवा से संबंधित विभिन्‍न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें स्‍वच्‍छता की शपथ, वृक्षारोपण, जागरूकता रैली, स्‍वच्‍छाग्राही सम्‍मान समारोह, निबंध लेखन एवं पोस्‍टर प्रतियोगिता, नुक्‍कड़ नाटक, रंगोली प्रतियोगिता, रक्‍तदान शिविर, गीत भाषण प्रतियोगिता एवं कचरा पृथक्‍कीकरण के साथ ही जिले भर में लगभग 3000 से अधिक कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया। वहीं जिले के 826 स्‍थलों की साफ-सफाई की गई। जिसमें बालाघाट जिला प्रदेश भर में तीसरे स्‍थान पर रहा। साथ ही 1069 स्‍वच्‍छता में जनभागीदारी के कार्यक्रम कराये गये जिसमें 70000 से अधिक लोगों की जनभागीदारी रही एवं 245 सफाई सुरक्षा मित्रो द्वारा शिविरों का आयोजन किया गया, जो राज्‍य में चौथे स्‍थान पर रहा। जिसमें 5000 सफाई मित्रों ने कैंप का लाभ लिया जो प्रदेश भर में दूसरे स्‍थान पर रहा। एवं प्रदेश भर में सबसे अधिक 3715 पीपीई किट सफाई मित्रों को बालाघाट जिले में वितरित की गई। साथ ही प्रदेश भर में चलाये स्‍वच्‍छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत 14 सामुदायिक स्‍वच्‍छता परिसर का लोकार्पण किया गया एवं 12 निर्माण कार्यो का भू‍मिपुजन भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ