महामहिम राज्यपाल श्री सी पी राधाकृष्णन जी के गोंदिया आगमन पर नेत्रमित्र श्री नरेश लालवानी की सदभावना भेंट. पंचायतीराज न्यूज़
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
महामहिम राज्यपाल 30/9/24 को स्थानीय रेस्ट हाऊस में अपने शासकीय दौरे पर गोंदिया में पहुंचे थे।
इस दरम्यान उन्होंने अनेक प्रशासकीय अधिकारियों के अलावा सामाजिक और राजनीतिक दलों के नेताओ से भी मुलाकात की।
इसी कड़ी में शहर में नेत्रदान सेवा में अनेक वर्षों से कार्यरत *नेत्रमित्र श्री नरेश लालवानी* को शासकीय रूप से आमंत्रित किया गया तथा महामहिम महोदय ने उनके साथ चर्चा कर उनके नेत्रदान के कार्यों की पूरी जानकारी ली व उनके कार्यों की सराहना कर उनका उत्साहवर्धन किया।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
0 टिप्पणियाँ