गांधी जयंती पर भी चोरी-चुपके बेची गई शराब.
पंचायतीराज न्यूज़.
*तिरोड़ी का लाइसेंसी ठेकेदार बेच रहा गांव-गांव अवैध शराब*
तिरोड़ी-मायॅल नगरी तिरोड़ी में संचालित होने वाली देशी-विदेशी शराब दुकान का लाइसेंसी ठेकेदार गांव-गांव में अवैध तरीके से शराब पहुंचाकर बेचने का काम कर रहा है. आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस और तमाम नियमों को ताक पर रखकर और अफसरों को ठेंगा दिखाकर लाइसेंसी ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है. ठेकेदार की दबंगई और निडरता का अंजादा इस बात से भी लगाया जा सकता है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती जिसे मद्य निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है उस दिन भी ठेकेदार ने दूसरे दरवाजे से शराब बेचने का काम किया. तर्क दिया जाता है कि यहां कर्मचारी निवास करते है इसलिए शराब दुकान का एक दरवाजा खोलकर रखा जाता है जबकि हकीकत तो यह है कि इसी दरवाजे से अवैध शराब की जमकर बिक्री की गई. तिरोड़ी की देशी-विदेशी शराब दुकान आबकारी विभाग के रहमोकरम पर देर रात तक खुली होती है और तर्क वहीं दिया जाता है कि कर्मचारी निवास करते है इसलिए शटर खुला रहता है.
तिरोड़ी तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव में आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते स्थानीय लाइसेंसी शराब ठेकेदार के माध्यम से ही अवैध शराब बिक्री करवाई जा रही है. इसको लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण महिलाओं और जनप्रतिनिधियों में आक्रोशन पनप रहा है और यह जनाक्रोश कभी भी सड़क पर उतरकर आंदोलन का रुप ले सकता है. इस मुद्दे पर क्षेत्रीय विधायक गौरव सिंह पारधी को भी कई गांवों की महिलाओं ने शिकायत कर रही है. उन्होंने ने भी पुलिस को गांवों में शराब की अवैध बिक्री रोकने के निर्देश दिए है. परंतु ठेकेदार की मनमानी के चलते यह गोरखधंधा बदस्तूर चल रहा है. इस पर रोक नहीं लग पा रही है. ठेकेदार के आगे विधायक के आदेश का भी अधिकारी पालन नहीं करवा पा रहे है. तिरोड़ी तहसील के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय लाइसेंसी शराब ठेकेदार के संरक्षण में लंबे समय से गांव गांव में शराब की अवैध बिक्री की जा रही है. आबकारी विभाग की मिलीभगत से शराब ठेकेदार द्वारा खुद के वाहनों से खुलेआम गांव गांव दुकानें खुलवा कर अंग्रेजी एवं देशी शराब बेची जा रही है. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन झगड़े हो रहे है. वहीं विशेष तौर पर पुरुषों की शराबखोरी की लत के कारण महिलाएं परेशान हो रही है. गृह कलह से जूझ रही है. ग्रामीण क्षेत्र के युवा और बच्चे भी शराब के आदी होते जा रहे है. सामाजिक बुराई वाले इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग फिर एक बार पुरजोर तरीके से की जा रही है.
फोटो कैप्शन-
- तिरोड़ी की शराब दुकान.
--------
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर
0 टिप्पणियाँ