वीसी के माध्यम से बैंक सीईओ ने ली बैठक. धान उपार्जन को लेकर दिए निर्देश. पंचायतीराज न्यूज़

वीसी के माध्यम से बैंक सीईओ ने ली बैठक

धान उपार्जन को लेकर दिए निर्देश


बालाघाट जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट मुख्यालय से 3 अक्टूबर को वीसी के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री मृणाल मीना के मार्गदर्शन में आयोजित वीसी में बैंक सीईओ श्री आरसी पटले ने शाखा प्रबंधकोपर्यवेक्षको एवं समिति कर्मचारियों को धान उपार्जन में कृषको के पंजीयन की समीक्षा करते हुए कहा कि धान उपार्जन के दौरान ऋण की प्रविष्ठि की जाना है। इसके अलावा मध्यमकालीन ऋण अंतर्गत एक समिति से एक प्रकरण प्रति माह बैंक मुख्यालय प्रेषित करने निर्देशित किया गया। वहीं यह भी बताया गया कि इसी माह लोन मेला का भी आयोजन किया जायेगा। श्री पटले द्वारा ब्याज अनुदानडिमांडनए खाते खोलनेडॉरमेट एवं इन्ऑपरेटिव खातोशाखा निरीक्षणरबी ऋण वितरणनाबार्ड निरीक्षणपैक्स कम्प्यूटराईजेशन एवं अमानत संग्रहण की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर बैंक मुख्यालय में पी. जोशी प्रबंधक लेखाराकेश असाटी विपणन अधिकारीराजेश नगपुरे फिल्ड अधिकारीश्रीमती अन्नमा हरपाल अधीक्षकसारंग बिसेनराजनंदनी परिहार आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ