पंचायतीराज न्यूज़. अमित जैन.
तिरोड़ी वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय तिरोड़ी में भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत वृद्ध जनों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि वैज्ञानिक श्रीमान मानिक लाल जी पटेल तथा विशिष्ट अतिथि आरके खांडल कर जी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के भारतीय ज्ञान परंपरा की नोडल अधिकारी डॉ रानी सोनी द्वारा किया गया. विशिष्ट अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने अनुभव रिश्ते नातो के संबंधों नैतिक मूल्य एवं शिष्टाचार पर प्रकाश डालकर अपने जीवन में अंगीकार करने के लिए कहा। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन दिया गया। जिसमें अपने जीवन के अनुभवो को छात्रों एवं शिक्षकों के साथ साझा किया गया। उनके द्वारा किए गए अनुसंधान के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन करते हुए कहा गया कि उच्च शिक्षा में, शिक्षा के क्षेत्र में अध्ययन कर देश का गौरव बढ़ाना है तथा उन्होंने अपने जीवन से जुड़े देश एवं विदेश जैसे कंबोडिया ,वियतनाम, तिब्बत अन्य देशों के बारे में भी बताया तथा उन्होंने संविधान के बारे में न्याय व्यवस्था को लेकर बहुत देर के बाद यहां न्याय नहीं मिलता है इस पर अपनी राय रखी।पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के सानिध्य प्राप्त हुए महान वैज्ञानिक मानिक लाल जी पटेल तीरोडी तहसील की शान है। साथ ही कार्यक्रम के दूसरे मुख्य अतिथि आर के खांदेलकर जी ने वृद्ध जनों का सम्मान करना चाहिए इस पर बल दिया. उन्होंने वृद्ध की तुलना एक पेड़ से की जिस तरह पेड़ सूख जाने के बावजूद भी छाया देता है इस तरह घर का वृद्ध पुरुष चाहे कितना भी वृद्ध क्यों ना हो अपने परिवार के सदस्यों को हमेशा संस्कार प्रदान करता है इसीलिए घर के वृद्ध का हमेशा सम्मान करना चाहिए इस बात पर उन्होंने बल दिया। कार्यक्रम मे महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ रानी सोनी, तथा अतिथि व्याख्याता डॉ अश्विनी सातनकर,डॉक्टर आकांक्षा मेश्राम, डॉ अरुण कुमार शिंदे, डॉ कुलदीप लखेरा,डॉ हितेश उके, डॉ योगेश सोनोने, श्रीमती कविता क्षीरसागर ,प्रदीप चौरे, सूरेश गिरी,अनंत साकेत तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
0 टिप्पणियाँ