ऑरम सिटी में बनेगा शिवमंदिर, मंदिर निर्माण के लिए बिल्डर आशीष कांकरिया ने सपत्निक किया भूमिपूजन, रहवासियों ने जताई खुशी, पीड़ित मानवता के सेवार्थ किया रक्तदान.पंचायतीराज न्यूज़
बालाघाट। मुख्यालय से लगे नवेगांव स्थित ऑरम सिटी में नवरात्र की सप्तमी 09 अक्टूबर को ऑरम सिटी बिल्डर आशीष कांकरिया ने पत्नी नीतु कांकरिया के साथ, शिवमंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान डॉ. कृष्णकांत पटले, निशांत बिसेन, डॉ. परेश उपलप, संदीप असाटी, अंकित अग्रवाल, नरेन्द्र सिंघ छाबड़ा, जसमीत सिंघ छाबड़ा, संजय बेदी, राजेश चौधरी सहित अन्य कॉलोनीवासी मौजूद थे।
दरअसल, लंबे समय से कॉलोनीवासियों की मांग थी कि ऑरम सिटी में भगवान शिव के मंदिर बनाया जाए। जिसके लिए बिल्डर आशीष कांकरिया ने सहद्रयता दिखाते हुए ऑरम सिटी के मंदिर के लिए उपयुक्त खाली स्थान का दान किया। जहां 09 अक्टूबर को शुभ मुहुर्त में भूमिपूजन किया गया। यही नहीं बल्कि कॉलोनीवासियों ने पीड़ित मानवता के सेवार्थ दा दर्जन से ज्यादा यूनिट का रक्तदान किया।
ऑरम सिटी में होने वाले शिवमंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन के बाद रहवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए बिल्डर आशीष कांकरिया का सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में ही हमें ऐसा ही सहयोग मिलता रहेगा।
0 टिप्पणियाँ