पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना की पहल पर बालाघाट जोन के जिला बालाघाट , मण्डला एवं डिण्डोरी की पुलिस लाईन मे किया गया दिशा लर्निंग सेन्टर का वर्चुअल उद्घाटन ।
*पुलिसकर्मियों के बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कर पाएगें तैयारी ।पंचायतीराज न्यूज़
बालाघाट दिशा लर्निंग सेन्टर के उद्घाटन समारोह मे पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय सिंह , पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेन्द्र सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर सहित लर्निंग सेन्टर आने वाले छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
पुलिस कर्मियों के बच्चों के कौशल और व्यक्तित्व विकाश के लिए पुलिस लाईन परिसर मे पढाई और प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी के लिए उचित वातावरण निर्माण करने के उद्देश्य से दिशा लर्निंग सेन्टर की शुरूआत की गई है जिससे पुलिस परिवार के बच्चे एवं युवा प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी पुलिस लाईन परिसर मे ही कर सकेगें ।
पुलिस लाईन बालाघाट मे डी.जी.पी. मध्यप्रदेश पुलिस श्री सुधीर सक्सेना जी के द्वारा वर्चुअली विडियो क्रान्फेन्स के माध्यम से लर्निंग सेन्टर का उद्घाटन किया गया । पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेन्द्र सिंह के प्रयासों से लर्निंग सेन्टर मे पुलिस कर्मियों के बच्चों के अध्ययन के लिए टेबल , चेयर बुक सेल्फ लगाई गई है साथ की कम्यूटर के बैसिक कोर्स सीखने के लिए कम्प्यूटर तथा ब्राड बैंड इंटरनेट की सुविधा की गई है । इसके साथ साथ समसामयिकी के लिए न्यूज पेपर और मासिक पत्रिका भी उपलब्ध कराई गई है । लर्निग सेन्टर मे पृथक से लाइब्रेरी का निर्माण भी किया गया है जहा बच्चे शांति भरे महौल मे अपने इग्जाम्स की तैयारिया कर रहे है ।
बालाघाट लर्निंग सेन्टर मे वर्तमान मे 18 छात्र 23 छात्राए सहित कुल 41 विद्यार्थी अध्ययनरत है । विद्यार्थियों को पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी दिशा लर्निंग एप के माध्यम से भी उच्च स्तर की आनलाइन क्लास एवं स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराया जा रहा ।
आज आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों ने लर्निंग सेन्टर मे पढने वाले छात्र छात्राओं के साथ स्वल्पाहार कर उनकी पढाई से संबंधित तथा लर्निंग सेन्टर मे जरूरतों के बारे मे चर्चा की । पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट श्री संजय कुमार सिंह ने बच्चों से कहा कि पढाई के साथ साथ सुबह 1 घंटे व्यायाम भी करना चाहिए जिससे शरीर और मन स्वथ्य रहता है और पढाई मे मन लगता है तथा बच्चों के पुलिस फिजिकल की तैयारी के लिए एक ट्रेनर उपलब्ध कराने की बात की । पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेन्द्र सिंह ने बच्चों को प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कैसे करें तथा स्वंय के अनुभवों को साझा करते हुए बच्चों को महत्वपूर्ण बाते बताई । लालबर्रा से विजय रजक की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ