पंचायतीराज न्यूज़.
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनकट क्रमांक एक सतना में आयोजित जिला स्तरीय मोगली बाल उत्सव प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में सीएम राइज नागौद सतना के कक्षा नवमी के छात्र दर्श त्रिपाठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया संस्था प्राचार्य श्री शिवपाल मांझी उप प्राचार्य श्री रविकरण सिंह बघेल प्रधानाध्यापक श्री पंकज जासू एवं समस्त शिक्षकों ने छात्र की सफलता पर बधाई दी है
0 टिप्पणियाँ