वनरक्षकों से वसूली मामले पर रोक लगाने वन मंत्री के नाम सौपा ज्ञापन. पंचायतीराज न्यूज़

वनरक्षकों से वसूली मामले पर रोक लगाने वन मंत्री के नाम सौपा ज्ञापन. पंचायतीराज न्यूज़ 

तिरोड़ी-बालाघाट जिले के वनरक्षकों ने मध्य प्रदेश वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ जिला बालाघाट के बैनर तले मध्य प्रदेश के माननीय वन मंत्री के नाम जिले के वन विभाग के मुखिया मुख्य वन संरक्षक बालाघाट के माध्यम से अपनी समस्या का निवारण कराने हेतु कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उल्लेख किया गया है मध्य प्रदेश वन विभाग के वनरक्षकों को ग्रेड पे के हिसाब से ज्यादा वेतन दिए जाने के मामले में अब वनरक्षकों से वसूली की तैयारी हो गई है। इनसे करीब 165 करोड़ रुपए वसूली की जानी है। इससे वन विभाग में पदस्थ कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है वन कर्मचारी का कहना है कि छठवें वेतन आयोग के समय से वेतन विसंगति बनी है जिसे ठीक करने के लिए संगठन लगातार मांग करते आया है। वनरक्षकों को वेतन बैंड 5680-1900 मध्य प्रदेश में जिलेवार वन मंडल अधिकारियों द्वारा कोष एवं लेखा से अनुमोदन पश्चात कर्मचारियों को भुगतान हुआ है। वन विभाग में एक ही पद के लिए दो-दो वेतनमान यह बड़ी विसंगति हुई है जिसका खामियाजा वनरक्षकों को मजबूरन भुगतना पड़ रहा है।

वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ जिला बालाघाट के अध्यक्ष श्रीराम घरते का कहना है कि मध्य प्रदेश से अलग हुए राज्य छत्तीसगढ़ में यह वेतन विसंगति ठीक कर ली गई है उसी के तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी वनरक्षकों के वेतन विसंगति ठीक कर वसूली पर रोक लगाई जाए अन्यथा संघ माननीय न्यायालय की शरण में जाने के लिए बाध्य होगा।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ