गायिका बाली ठाकरे और रिजा खान के भक्ति गीतों पर झूमे भक्त.
*सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति तिरोड़ी मॉयल ने आयोजित किया कार्यक्रम. पंचायतीराज न्यूज़ तिरोड़ी से अमित जैन की खबर.
तिरोड़ी-सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति तिरोड़ी खान द्वारा प्रतिवर्ष शारदेय नवरात्र में दस दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाता है उसी कड़ी में दिनांक 04 अक्टूबर 2024 दिन शुक्रवार नवरात्रि के दूसरे दिन शारदेय देवी दरबार जागरण ग्रुप जबलपुर द्वारा जागरण प्रस्तुत किया गया जिसमे भक्ति गायिका बाली ठाकरे और रिजा खान के युगल गीतों पर भक्त श्रद्धालु रात भर झूमते रहे। गायिकाओं ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत जिसमे होली खेले मसाने में, अंगना पधारो महारानी ओ शारदा भवानी, चांदपुर के हनुमान जी, भगवा रंग, माता अंजनी के लाल, आज है जगराता माई को मना लेना अरे भईया जी जरा ताली बजा लेना, माई सबसे बड़ी है तू, अंत में पुलिस जवानों को स्टेज पर बुलाकर देश भक्ति गीत अब के बरस तेरी सांसों में पानी भर देंगे प्रस्तुत किया जिसके बोल पर बुजुर्ग, युवा, महिला-पुरुष झूमने पर विवश हो गए। गायिका बाली ठाकरे और रिजा खान का जागरण प्रोग्राम का मॉयल तिरोड़ी द्वारा भव्य आयोजन किया गया था । जिसे सुनने के लिए हजारों की संख्या में भक्त श्रद्धालु उमड़ पड़े । मॉयल समिती द्वारा कार्यक्रम में भक्तों के सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है। जिसके लिए महिला-पुरुष वालेंटियरों को लगाया गया था। इसके अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी । जिसमें महिला एवं पुरुष कांस्टेबल को लगाया गया था। उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग के लिए तिरोड़ी वासियों और पुलिस प्रशासन को साधुवाद दिया है। ज्ञात हो कि थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले मॉनिटरिंग कर रहे थे जिसका परिणाम है कि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई। दर्शकों से खचाखच भरा पंडाल बाली ठाकरे और रिजा खान के गानों पर झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान करीब 15 हजार दर्शक मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ