नटेरन पुलिस ने की तार चोरो पर की कार्यवाही चोरी गया तार किया जप्त. पंचायतीराज न्यूज़
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला जिला विदिशा द्रारा चोरो की धरपकड हेतु आदेशित किया गया था जिस तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डाँ.प्रशान्त चौबे के निर्देशन में एसडीओपी गंजबासौदा के मार्गदर्शन में थाना नटेरन क्षेत्र में हुई तार चोरी के अपराध क्रमाँक 169/2024 धारा 136 म.प्र. विधुत अधिनियम में आरोपीगण 1. सईम खां पिता भूरे खां उम्र 26 साल निवासी महू सिरोज 2. युसूफ खां पिता शेर अली खां उम्र 24 साल निवास महू सिरोज 3. सलमान उर्फ सल्लू पिता सुल्तान खां उम्र 26 साल निवासी ग्राम महू सिरोज 4. लेखराज पिता मेम्बर सिह यादव उम्र 32 साल निवासी खानपुर सिरोज को गिरफ्तार किया गया एव प्रकरण में चोरी गये बिजली के तार कीमती करीबन 32000 रूपये को जप्त किया गया ।
उक्त कार्यवाही में सराहनीय योगदान – निरी. आशुतोष सिंह, उनि शालिकराम प्रजापति, प्र.आऱ. 154 कमल धाकड,आर 921 रवि कुमार जाट,आर 106 अनिल यादव , आर प्रदीप अलावा, सैनिक गजेन्द्र रघुवंशी का योगदान रहा । विजय रजक की रिपोर्ट
श्री मनोज मिश्रा
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस
अनुभाग गंजबासौदा जिला विदिशा
0 टिप्पणियाँ