शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती कला महाविद्यालय तिरोड़ी में मघ निषेध पखवाड़ा अंतर्गत हुए विभिन्न कार्यक्रम* पंचायतीराज न्यूज़.

शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती कला महाविद्यालय तिरोड़ी में मघ निषेध पखवाड़ा अंतर्गत हुए विभिन्न कार्यक्रम* पंचायतीराज न्यूज़.
तिरोड़ी-शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती कला महाविद्यालय तिरोड़ी  में दिनांक 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2024 तक पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया गया जिसमें  महाविद्यालइन गतिविधियों में दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को  मद्य निषेध सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ एवं अन्य कार्यक्रम भी किए गए जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य महोदय डॉ अनुपम कुजूर  का सहयोग रहा वहीं पर दिनांक 3.10.2024 को महाविद्यालय परिसर में निबंध लेखन एवं वाद विवाद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तत्पश्चात तीसरे  दिन दिनांक 4 अक्टूबर 2024 को महाविद्यालय प्रांगण में नशा मुक्ति पर आधारित चित्रकला रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरुण कुमार शिंदे एवं डॉ आकांक्षा मेश्राम का योगदान रहा तदुपरांत महाविद्यालय तिरोड़ी में चौथे दिन 5 अक्टूबर 2024 को नशे के विरुद्ध विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटकों तथा प्रमुख चौराहों पर नस से की आदतों से छुटकारा दिलाने के लिए अपने विचार रखे गए पांचवें दिन 6 अक्टूबर 2024 को विद्यार्थियों द्वारा नशे के प्रति दिए अपनो के नाम पाती यानी पत्र लेखन भेजे गए छठवें दिन दिवस पर 7 अक्टूबर 2024 को गैर सरकारी संगठन की सहभागिता तथा विद्यार्थियों द्वारा नशे की प्रति मानव श्रृंखला बनाकर महाविद्यालय में रैलियां निकालकर आयोजन किया गया सातवें दिन दिनांक 8 अक्टूबर 2024 को महाविद्यालय तिरोड़ी परिसर पर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जैसे नृत्य गीत संगीत आदि की प्रस्तुतियां दी गई जिसमें विद्यार्थियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए जिसमें मुख्य रूप से कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरुण कुमार शिंदे दो आकांक्षा मेश्राम डॉ. कुलदीप लखेरा डॉ. अश्विनी सतनकर डॉ. नैनवती धारने, सुरेश गिरी डॉ। योगेश सोनोने डॉ. हितेश ऊके, अनन्त साकेत तथा प्रदीप चौरे मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ