पंचायतीराज की न्यूज़ का असर. बाबूलाल कोरी को नोटिस हुआ जारी. पंचायतीराज न्यूज़.

पंचायतीराज की न्यूज़ का असर. बाबूलाल कोरी को नोटिस हुआ जारी. पंचायतीराज न्यूज़.

ज्ञात हो की पिछले महीने नागौद अस्पताल में एक्सः रे टेक्निशियन बाबूलाल कोरी के बारे में एक समाचार प्रकाशित किया गया था, जिसमे इस बाबूलाल कोरी ने नागौद निवासी बबलू सिंह को बिना पैर फेक्चर हुए ही प्लास्टर लगाया था, और बबलू सिंह से 5000 रुपय भी लिया था, इसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक पत्र के माध्यम से की गई थी, जिस पर आज सी एम ओ सतना द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैँ,
जल्द ही बाबूलाल कोरी की आय से अधिक संपत्ति की जाँच भी हो सकती हैँ, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज भी यह बाबूलाल कोरी, जनता को लुटकर रहा हैँ, हुए जनता को लुटकर लाखो की संपत्ति बनाया हुआ हैँ,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ