ग्राम चिकमारा मरारी टोला में महात्मा ज्योतिबा फुले स्मृति दिवस समारोह संपन्न।*विधायक श्री पारधी ने कहा किसी भी प्रकार की समस्या हो, मेरे ध्यान में अवश्य लाएं।पंचायतीराज न्यूज।

ग्राम चिकमारा मरारी टोला में महात्मा ज्योतिबा फुले स्मृति दिवस समारोह संपन्न।

*विधायक श्री पारधी ने कहा किसी भी प्रकार की समस्या हो, मेरे ध्यान में अवश्य लाएं।पंचायतीराज न्यूज।
कटंगी। ग्राम चिकमारा मरारी टोला में महात्मा ज्योतिबा फुले स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री गौरव सिंह पारधी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मरार माली समाज चिकमारा के अध्यक्ष श्री दिनेश पंचेश्वर, भारत पाचे, विनोद गाड़ेकर, शिवराम गाड़ेकर, आकाश पंचेश्वर, योगराज खरे, गुलशन गढ़पाल, उदयलाल गाड़ेकर, श्यामदास गाड़ेकर, शंकर लाल आचरे, रूपेंद्र बाहेश्वर, तिलकराम बाहेश्वर, रोशन लाल गाड़ेकर सहित अन्य सामाजिक बंधु और ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

समारोह में महात्मा ज्योतिबा फुले के योगदान को याद किया गया। विधायक श्री पारधी ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा फुले ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए और समाज को शिक्षा के महत्व को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि यदि हम महात्मा फुले को अपना आदर्श मानते हैं, तो हमें शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पूरी ऊर्जा लगानी चाहिए।

साथ ही उन्होंने कहा, "अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो उसे मेरे ध्यान में लाएं। जनप्रतिनिधि के रूप में आपकी समस्याओं का समाधान करने का हरसंभव प्रयास करूंगा।"

कार्यक्रम के दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले के विचारों और कार्यों पर चर्चा हुई और समाज में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ