थाना मलाजखण्ड जिला बालाघाट की पुलिस व्दारा पशु तश्करों के विरूद्ध कार्यवाही । आरोपियों से 09 नग बोदा (मवेशी) व तश्करी में प्रयुक्त 02 पिकअप वाहन कुल कीमती आठ लाख सत्तर हजार रुपये की जब्त ।पंचायतीराज न्यूज़
बालाघाट पुलिस द्वारा गौवंश एवं अन्य पशुओं की क्रुरतापूर्वक तश्करी रोकने हेतु पशु तश्करों के विरूद्ध लगातार कार्यवाहियां की जा रही है । पुलिस अधीक्षक बालाघाट महोदय श्री नगेन्द्र सिंह व्दारा पशु तश्करी के मामलों को गंभीरता से लेकर पशु तश्करी करने वाले आरोपीगण के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट/बैहर श्री के.एल. बंजारे, एसडीओपी बैहर श्री अरविंद कुमार शाह के मार्ग दर्शन में थाना मलाजखण्ड पुलिस ने 09 नग बोदा (मवेशी) व दो पिकअप वाहन क्रमांक MP20ZG6858 एवं MP51ZC1751 जप्त कर पशु तश्करों के विरूद्ध कार्यवाही की है ।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे दिनांक 17.12.2024 को ग्राम छिंदीटोला से ग्राम गुदमा तरफ दो पिकअप वाहन में पशु तस्करी की मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र यादव व थाना मलाजखण्ड पुलिस टीम व्दारा प्रभावी नाकाबंदी कर 02 पिकअप वाहन में 09 नग बोदा (मवेशी) की तश्करी करने वाले 02 पशु तश्करों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की है ।
*पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 229/2024 धारा- 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960. 3/181 मोटर गाडी अधिनियम-1954., 39,56,192,146,196 मोटरयान अधिनियम- 1988*
नाम पता आरोपी –
1. विवेक पिता जानकी प्रसाद पटेल जाति लोधी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम नेवारी, नैनपुर जिला मण्डला
2. वाहन क्रमांक MP51ZC1751 का चालक
उल्लेखनीय भूमिका- सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र यादव, प्रआर. 161 रतन सोनवाने, प्रआर. 692 जीतसिंह ठाकुर, आर. 462 पालेश्वर मरकाम, आर. 35 अनुराग गिरी, आर. 46 ब्रजलाल उइके की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
0 टिप्पणियाँ