श्री श्री 108 श्री निरंजन शर्मा ( महन्त ) सिद्ध गायत्री शक्ति पीठ बैहर को इनके त्याग, तपस्या , गौ माता के प्रति अति प्रेम स्नेह तथा जनमानस की सेवा भाव को देखते हुवे इन्हे अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच का राष्ट्रीय महामंत्री के पद पर नियुक्त किया जाता है। पंचायतीराज न्यूज़

श्री श्री 108 श्री निरंजन शर्मा ( महन्त ) सिद्ध गायत्री शक्ति पीठ बैहर को इनके त्याग, तपस्या , गौ माता के प्रति अति प्रेम स्नेह तथा जनमानस की सेवा भाव को देखते हुवे इन्हे अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच का राष्ट्रीय महामंत्री के पद पर नियुक्त किया जाता है। पंचायतीराज न्यूज़ 
श्री श्री 108 श्री निरंजन शर्मा जी का पूरा बचपन आध्यात्म में बीता है। वे गौ सेवा एवम् जनमानस की सेवा के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। ऐसे महात्मा को अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच का राष्ट्रीय महामंत्री बनाए जाने से देश में सनातन मजबूत होगा और जो स्वपन्न अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच ने भारत को आखण्ड भारत बनाकर हिन्दू राष्ट्र बनाने का देखा है उसमे सगंठन जरुर सफलहोगा। श्री श्री 108 श्री निरंजन शर्मा जी महाराज जिले में भगवान श्री परशुराम जी का किरदार निभाते हैं। इसलिए इन्हे श्री परशुराम जी के नाम से भी जानते हैं। इनकी इक्षा है की वे बैहर में गौ शाला की स्थापना कर 10 से 15 हज़ार गौ माता की सेवा में अपना जीवन बिताना चाहते हैं। वे गौ माता को इधर - उधर भटकते देख बहुत दुखी होते हैं। उन्होंने गौ शाला स्थापना की अपनी भावनाओं से जब अवगत कराया तो उसी समय से बैहर में जमीन की देखी जा रही है बहुत जल्द इनके नेतृत्व में बैहर में गौ शाला स्थापित किया जायेगा ...... सूरज ब्रम्हे - राष्ट्रीय अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच नरेन्द्र मोदी विचार मंच 9893578059

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ