नागौर मे जिला बार संघ मेड़ता में चुनाव जिसमें अध्यक्ष पद के लिए चुनाव जितेंद्र सिंह जी शेखावत व पुरखाराम जी भंवरिया मैदान में थे |जिसमें से जितेन्द्र जी को 133 व पुरखाराम जी को 121मत मिले,जितेन्द्र सिंह को 12 मतो से जीत मिली।

नागौर मे जिला बार संघ मेड़ता में चुनाव जिसमें अध्यक्ष पद के लिए चुनाव जितेंद्र सिंह जी शेखावत व पुरखाराम जी भंवरिया मैदान में थे जिसमें से जितेन्द्र जी को 133 व पुरखाराम जी को 121मत मिले,जितेन्द्र सिंह को 12 मतो से जीत मिली। 
जितेन्द्र सिंह ने जिला बार संघ मेड़ता के सभी मतदाताओं का हार्दिक आभार प्रकट किया। जितेन्द्र सिंह जी को अध्यक्ष पद पर विजय होने पर भीम आर्मी मेड़ता के जिलाध्यक्ष धीरज देवल ने बधाई दी।साथ मे वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश जी सारस्वत, रामवीरसिंह जी,रमेशचंद्र जी परिहार, बलराम जी बेड़ा,गोपीकिशन जी जोशी,अनिल जी दिवाकर,नवल जी शर्मा, मुकेश जी जोशी,रुस्तम अली,मोहिनुदिन सांखला, महेन्द जी चौधरी, चंदन जी राठौड़, राजेन्द्र जी जयपाल,सुरेन्द्र जी दाधिच,धर्मेंद्र जी चौधरी,मधुसूदन जी जोशी,सुरेश जी चौधरी, विमलेश जी व्यास,धीरज देवल जिलाध्यक्ष भीम आर्मी, वेंकटेश्वर तिवाड़ी,अशोक बंजारा, रामेश्वर डेवाल,भेरूकिशन जोशी,सौरभ शर्मा,मोहम्मद रजा,अहमद रजा,इन्द्रराज जी चौधरी, रामकुंवार चौधरी,प्रवीण हिंदास कोषाध्यक्ष,प्रवीण प्रजापत, शुभाकित पाठक महासचिव,सुरेन्द्र परिहार,पंकज दिवाकर, रामप्रकाश घटेला,नंदू व्यास,दिनेश भाटी,हस्तीमल,पीयूष शर्मा,रोहित शेखावत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ