विधायक गौरव पारधी ने किया 14.25 लाख की लागत से बने गोदाम सह राशन वितरण भवन का लोकार्पण|भजियापार के ग्रामीणों को दी सौगात| पंचायतीराज न्यूज़

विधायक गौरव ने किया 14.25 लाख की लागत से बने गोदाम सह राशन वितरण भवन का लोकार्पण|

भजियापार के ग्रामीणों को दी सौगात| पंचायतीराज न्यूज़ 
कटंगी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भजियापार में 14.25 लाख रुपये की लागत से निर्मित गोदाम सह राशन वितरण भवन का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक श्री गौरव सिंह पारधी ने किया। इस महत्वपूर्ण परियोजना से गांव के निवासियों को अब राशन भंडारण और वितरण में बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

लोकार्पण समारोह में उपस्थित सरपंच श्रीमती कुंता जनकसिंग ठाकरे, जनपद सदस्य श्रीमती बबीता ओमप्रकाश वरकड़े, उपसरपंच मानसिंह मडावी ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रियांश राऊत, और अन्य जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच जुगराज पटले, वन समिति अध्यक्ष संतोष सोनवाने, डॉ. राधेलाल ठाकरे, सौरभ ठाकरे,शुभम पटले, वैभव गुप्ता,प्रमोद खंडायत, अवलेश पारधी, जनकसिंग ठाकरे, ओमप्रकाश वरकड़े, कपूरचंद पटले (सरपंच घुनाड़ी),मानसिंह मडावी , पंकज ठाकरे,नेखलाल बिसेन, छतरसिंह उईके,सकुनतला उईके,अनुसुईया ककोडे, सुनिता हरिनखेडे,सीमा कुंजाम  सहित कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

*क्षेत्र में विकास कार्यों की श्रृंखला जारी : गौरव पारधी*

कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री गौरव सिंह पारधी ने कहा कि क्षेत्र के हर गांव में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। "हमारा लक्ष्य है कि हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं मिले और उनके जीवन स्तर में सुधार हो," उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा। नवनिर्मित गोदाम सह राशन वितरण भवन से गांव के राशन वितरण कार्य को अधिक पारदर्शी और सुगम बनाया जा सकेगा। 

इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाया। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए विधायक और पंचायत का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ