मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर 15 से, बिरलोका से होगा आगाज|मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए ली तैयारी बैठक|

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर 15 से, बिरलोका से होगा आगाज|

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए ली तैयारी बैठक|
नागौर।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 15 दिसम्बर से 31 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक नागरिक को सर्वाेत्तम, सुलभ और गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सुविधा उपलध कराना है। इन शिविरों के आयोजन को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग  आवश्यक तैयारियों में जुटा है। 

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों की जिला स्तरीय शुरूआत खींवसर ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बिरलोका से की जाएगी। शिविरों के आयोजन को लेकर आवश्यक तैयारियों के मद्देनजर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सैनी ने शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन, नागौर से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों सहित समस्त सीएचसी तथा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली।

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.  जुगल किशोर  सैनी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बीसीएमओ तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीन चरणों में आयोजित होने वाले इन मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों को पूर्ण तैयारी व हैल्थ प्रोटोकॉल के साथ सफलतापूर्वक आयोजित करें। 
सीएमएचओ डॉ. सैनी ने वीडियो कांफ्रेसिंग में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने ब्लॉक में लगने वाले प्रत्येक शिविर में यह सुनिश्चित कर लें कि वहां दो चिकित्सकों के अलावा एक दंत रोग चिकित्सक, एक दंत तकनीशियन, नेत्र सहायक और आयुष चिकित्सक मौजूद रहें। इनके साथ नर्सिंगकर्मी, लैब टैक्नीशियन, लैब सहायक, एलएचवी, एसटीएस, एसटीएलएस, फार्मासिस्ट, एएनएम तथा सीएचओ तथा आशा सहयोगिनी की सेवाएं भी शिविर में सुनिश्चित की जाएं। 
उन्होंने निर्देश दिए कि शिविर में एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहे ताकि समय पर इसका उपयोग किया जाए। डॉ. सैनी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में दवाईयों की उपलब्ध सुनिश्चित हो। वीडियो कांफ्रेसिंग में जिला स्तर से जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा तथा जिला औषधि भंडार प्रभारी डॉ. राजेश पाराशर ने भी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को संबोधित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

तीन चरणों में आयोजित होंगे शिविर

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी ने बताया मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर तीन चरणों में आयोजित होंगे। प्रथम चरण में सभी पीएचसी और सभी सीएचसी पर सप्ताह में तीन दिन शिविर लगेंगे। द्वितीय चरण में सभी 6 पंचायत समिति मुख्यालय पर शिविरों का आयोजन होगा। तीसरे चरण में जिला अस्पताल में एक-एक रैफरल शिविर लगेगा। सप्ताह में प्रत्येक गुरूवार को एमसीएचएन दिवस होने और शनिवार-रविवार अवकाश होने के कारण शिविरों का आयोजन नहीं होगा। 

ये चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी, इन जांचों पर रहेगा फोकस

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, संचारी, गैर संचारी रोगों व अन्य रोगों की जांच और उपचार किया जाएगा। इसके अलावा 30 वर्ष से अधिक आयु के शिविर में आने वाले सभी लोगों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और तीन कॉमन कैंसर जांचें होंगी। मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान इन शिविरों में की जाएगी और उनके ऑपरेशन भी कराए जाएंगे। जिसके लिए उन्हें रैफर किया जा सकेगा और जरूरत के अनुसार चश्मों का वितरण भी किया जाएगा। इसके अलावा शिविर में टीबी मरीजों की स्पूटम फोर एएफबी जांच, जरूरत होने पर एक्स-रे कराना, निक्षय पोषण योजना में वंचित व्यक्तियों का बैंक अकाउंट प्राप्त कर पोर्टल पर अपडेट करना, परिवार कल्याण के साधनों का वितरण, कुपोषित बच्चों की पहचान और उपचार, कुष्ठ रोगियों की जांच और उपचार, नियमित टीकाकरण सहित अन्य बीमारियों की जांच और उपचार किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ