17 दिसम्बर को जनपद पंचायत बालाघाट में होगा रोजगार मेले का आयोजन |पंचायतीराज न्यूज़

17 दिसम्बर को जनपद पंचायत बालाघाट में होगा रोजगार मेले का आयोजन |पंचायतीराज न्यूज़ 
बालाघाट सूक्ष्म, लघु और मध्यम विभाग, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा संयुक्त रूप से रोजगार मेला, स्व-रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन 17 दिसम्बर को जपं बालाघाट प्रांगण में किया जायेगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र महाप्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर जिले के शिक्षित बेरोजगारों का चयन किया जायेगा। मेले में भाग लेने के लिए आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता 10वी, 12वी, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं बीई., बीटेक, डिप्लोमा, पॉलीटेकनिक, आईटीआई, आदि योग्यता एवं आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य होगा। इस रोजगार मेले में शामिल होने के इच्छुक आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रोजगार पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो आदि लेकर मेले में उपस्थित हो सकते हैं। रोजगार मेले का आयोजन जनपद पंचायत बालाघाट प्रांगण में प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया जायेगा। चयनित आवेदकों को संबंधित कम्पनियों के नियमानुसार मासिक वेतन, भत्ते एवं कम्पनी द्वारा निर्धारित अन्य सुविधाऐं प्रदान की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ