बालाघाट कृषि स्नातक बैठक 2024 का आयोजन 22 को कृषि से जुड़े अधिकारियों का होगा जमावड़ा | पंचायतीराज न्यूज़ |

बालाघाट कृषि स्नातक बैठक 2024 का आयोजन 22 को कृषि से जुड़े अधिकारियों का होगा जमावड़ा | 
पंचायतीराज न्यूज़ |
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.सी. पटले ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 22 दिसंबर को राजा भोज कृषि महाविद्यालय बालाघाट मुरझड़ फार्म वारासिवनी में बालाघाट कृषि स्नातक बैठक 2024 का आयोजन किया जा रहा है। श्री पटले ने बताया कि इस आयोजन में बालाघाट जिला के साथ ही प्रदेश के कृषि से जुड़े अधिकारियों की उपस्थिति रहेगी। कृषि स्नातक के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य किसानों को प्रोद्योगिकी ज्ञान और बाजार के अवसरो तक पहुंच प्रदान के लिए एक विचार विमर्श है। जिससे उनकी आजीविका में सुधार हो और जिले के आसपास के क्षेत्रों की आर्थिक वृद्वि में योगदान हो। श्री पटले ने बताया कि इस प्रयोजन हेतु अपनी उपलब्धी और योग्यता अनुसार जिले को मंच के माध्यम से कृषि उत्पादकता और आय में सुधार, बाजारो तक बेहतर पहुंच और कृषि उत्पादों के लिए बेहतर मूल्य, जिले की आर्थिक वृद्वि में योगदान के साथ जिले की कृषि उत्पादों की विशिष्ट पहचान का निर्माण करना है। श्री पटले ने बताया कि जिले में इस तरह का पहला कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें कृषि से जुड़े विद्वानों द्वारा अपने विचार रखे जावेगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ