फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर लड़ा था चुनाव, महिला सरपंच को 5 साल कठोर कारावास की सजा।पंचायतीराज न्यूज।

फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर लड़ा था चुनाव, महिला सरपंच को 5 साल कठोर कारावास की सजा
पंचायतीराज न्यूज।
मेड़तासीटी  फर्जी टीसी और अन्य दस्तावेजों के जरिए चुनाव लड़  जीती बीजाथल ग्राम पंचायत की सरपंच को 9 साल बाद कोर्ट ने दंडित किया है। इस मामले में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डेगाना ने बीजाथल सरपंच को 5 वर्ष के कठोर कारावास व 3 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है।
 2015 में हुए पंचायत राज चुनावों में रियांबड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बीजाथल के सरपंच पद के लिए फर्जी शैक्षणिक व अन्य दस्तावेज पेश कर चुनाव लड़ने एवं सरपंच पद पर निर्वाचित होने वाली महिला सरपंच अखावास निवासी राधा देवी (36) पत्नी लिखमाराम को 9 वर्ष के बाद दोषी मानकर फैसला सुनाते हुए अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट मदनलाल बालोटिया ने 5 साल के कठोर कारावास व जुर्माना की सजा सुनाई। अभियोजन अधिकारी कमलेश चौधरी ने राज्य सरकार की ओर से पैरवी की। न्यायालय से ही पूर्व सरपंच राधा देवी को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेजा गया।
 कोर्ट ने सुनाए अपने फैसले में वर्ष 2015 में हुए ग्राम पंचायत बीजाथल के सरपंच पद के लिए राधा देवी ने 8वीं पास होने की टीसी प्रस्तुत कर चुनाव लड़ा। जिसकी शिकायत होने पर मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस अनुसंधान में टीसी फर्जी होना पाया गया। न्यायालय में पिछले 9 वर्षों से चल रहे प्रकरण की गहनता से सुनवाई करने के बाद न्यायाधीश ने बीजाथल पूर्व सरपंच राधा देवी को 5 वर्ष का कठोर कारावास व तीन हजार रुपए अर्थदंड के जुर्माने से दंडित किया। उल्लेखनीय है इस तरह पूर्व में फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज
 पेश कर चुनाव लड़ने के मामले में गुंदीसर सरपंच मैना चौधरी व मोगास सरपंच सुरेंद्र कंवर के मामले में भी न्यायालय की ओर से सजा सुनाई गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ