पल्स पोलियो अभियान को लेकर जागरूकता रैली 7 को
नागौर.पंचायतीराज न्यूज।
उप राष्ट्रीय टीकाकरण पल्स पोलियो दिवस का आयोजन संपूर्ण जिले में आगामी 8 दिसम्बर को किया जाएगा।
नागौर जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जुगल किशोर सैनी के निर्देशन में आयोजित होने वाले अभियान की तैयारियां अंतिम चरण में है.
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महेश वर्मा ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के आयोजन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के अध्यक्षता में आयोजित की जा चुकी है.
उन्होंने बताया कि अभियान की शुरुआत 8 दिसंबर को जाएगी. इससे पूर्व अभियान के प्रति जागरूकता लाने के लिए हेल्थ टीम गांव में स्तर तक अपना काम कर रही है. इसी चरण में 7 दिसंबर शनिवार को सुबह 10:00 बजे जिला मुख्यालय पर जागरूकता रैली का आयोजन होगा. यह जागरूकता रैली पुराना अस्पताल से राजकीय नर्सिंग कॉलेज एवं एएनएम टी.सी. के प्रशिक्षणार्थियों की ओर से ओर से निकाली जाएगी. इसके बाद आगामी 08 दिसम्बर को पल्स पोलियो दिवस मनाया जाएगा।
इस दिन निर्धारित बूथ पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। बाद में आगामी दो दिन 9 व 10 दिसम्बर को वंचित बच्चों को टीम हैल्थ नागौर द्वारा घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ