विधायक गौरव सिंह पारधी के प्रयासों से 9 पंचायत भवनों को मिली मंजूरी|पंचायतीराज न्यूज़

विधायक गौरव सिंह पारधी के प्रयासों से 9 पंचायत भवनों को मिली मंजूरी|पंचायतीराज न्यूज़ 
कटंगी-खैरलांजी जनपद क्षेत्र में विकास की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। क्षेत्रीय जनता को सशक्त और सुविधाजनक संरचनाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से माननीय विधायक श्री गौरव सिंह पारधी के अथक प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र के चाकाहेटी, धनकोषा, कुड़वा, लखनवाड़ा, मोहगांवघाट, चिखलाबांध, बोनकट्टा, दुधारा और मोहाड़ी ग्राम पंचायतों में नवीन पंचायत भवनों के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

इन पंचायत भवनों की स्वीकृति प्रदान करने के लिए विधायक गौरव पारधी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय डॉ. मोहन यादव और ग्रामीण पंचायत विकास मंत्री आदरणीय श्री प्रह्लाद पटेल का आभार व्यक्त किया है।

इस अवसर पर उक्त ग्राम पंचायत के सरपंचों और ग्रामीण जनों ने विधायक श्री गौरव सिंह पारधी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके समर्पण और दूरदर्शी नेतृत्व के चलते ही यह बड़ी उपलब्धि संभव हो सकी है। उन्होंने कहा कि ये पंचायत भवन न केवल पंचायत स्तर पर प्रशासनिक कार्यों को सुगम बनाएंगे, बल्कि ग्रामीणों के लिए सामुदायिक विकास का एक सशक्त आधार भी प्रदान करेंगे।

क्षेत्रीय जनता ने भी विधायक जी के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें विकास के प्रति प्रतिबद्ध और कर्मठ नेता के रूप में अभिव्यक्त किया। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि इस तरह के विकास कार्य विधानसभा क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ