ग्राम झालीवाड़ा में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ।विधायक गौरव ने क्लब को दिया हरसंभव सहायता का भरोसा।पंचायतीराज न्यूज।

ग्राम झालीवाड़ा में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ।

विधायक गौरव ने क्लब को दिया हरसंभव सहायता का भरोसा।पंचायतीराज न्यूज।
झालीवाड़ा। ग्राम में 30 नवंबर से बजरंग स्पोर्ट्स क्लब एवं संस्कार योग क्लब के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ कटंगी विधायक श्री गौरव सिंह पारधी की उपस्थिति में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने आयोजन समिति का उत्साहवर्धन किया और युवा खिलाड़ियों से भेंट कर उनका परिचय प्राप्त किया। साथ ही, उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विधायक श्री पारधी ने ग्राम की प्रतिभाशाली खिलाड़ी नूपुर बोपचे का सम्मान किया, जिन्होंने जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 

विधायक श्री पारधी ने नूपुर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि ग्राम के लिए गर्व का विषय है। ऐसे आयोजनों से ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है और युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़ता है। उन्होंने आयोजन समिति को हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान बजरंग कबड्डी क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता एवं ग्राम के प्रेरणा स्रोत आदरणीय श्री गौरव पारधी जी का हमें हमेशा सहयोग प्राप्त होता है। खेल प्रेमियों के बीच उत्साह है। हम विधायक श्री पारधी का क्लब की ओर से बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हैं।

कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष प्रेमेन्द्र पारधी, अध्यापक चंद्रशेखर पटले, शिवचरण शरणागत, गुड्डा पटले, रूपक ठाकरे, मोनू देशमुख, सुखचंद वरकड़े, अशोक शरणागत, महेंद्र ठाकरे, रमेश शरणागत, वतन पटले, कोमेश टेंभरे, अरविंद  देशमुख, शिवम पटले, शुभम नेवारे, गगन राऊत, अभिषेक वाघाड़े, दिक्षा उईके, मोहिनी उईके, पूनम तिड़गम सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ