साइबर अपराध से रोकथाम की कार्यशाला तिरोड़ी कॉलेज में आयोजित की गई| पंचायतीराज न्यूज़

साइबर अपराध से रोकथाम की कार्यशाला तिरोड़ी कॉलेज में आयोजित की गई| पंचायतीराज न्यूज़ 
तिरोड़ी-शासकीय महाविद्यालय तिरोड़ी में साइबर अपराध से रोकथाम की कार्यशाला तिरोड़ी थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले द्वारा शासकीय महाविद्यालय तिरोड़ी में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि साइबर अपराधी नए-नए तरीके से लोगों को गुमराह कर रहे हैं और लोगों को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाते हैं और भी कई बातों पर टी सामने प्रकाश डाला और समस्त विद्यार्थियों को और शिक्षकों को साइबर अपराधियों के चंगुल से बचने के उपाय बताएं, उन्होंने पीड़ित व्यक्ति को के लिए वेबसाइट की भी जानकारी दी और इमरजेंसी नंबर का भी उल्लेख किया उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अनुपम कुजूर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉक्टर अश्वनी सातनकर आनंद कुमार साकेत डॉक्टर अरुण शिंदे डॉक्टर योगेश सोनोने डॉक्टर कुलदीप लखेरा डॉक्टर आकांक्षा मेश्राम एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ