प्रारंभ हुआ नर्मदेश्वर घाट का निर्माण। पंचायतीराज न्यूज़

प्रारंभ हुआ नर्मदेश्वर घाट का निर्माण



        टैगोर वार्ड स्थित बरघाट नाका मोती नाला मैं नर्मदेश्वर मंदिर के किनारे नर्मदेश्वर घाट का निर्माण कार्य किया जाना था। उक्त निर्माण कार्य पूर्व से ही स्वीकृत था जिसका निर्माण भिन्न-भिन्न  वजहों से रुका हुआ । उक्त निर्माण को प्रारम्भ करने लेकर के नर्मदेश्वर मंदिर समिति के द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी गई थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए सिवनी के लोकप्रिय विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने त्वरित करवाई करते हुए जिला प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन से चर्चा की 
     चर्चा के उपरांत जिला प्रशासन के द्वारा सिवनी एसडीएम मेघा शर्मा जी को स्थान का मौका मिलना करने भेजा गया है जहां पर उन्होंने अपनी रिपोर्ट में स्थान का उपयुक्त होना बताया। दिनांक १३ दिसंबर को  नपा के इंजीनियर संतोष तिवारी और कर्मचारी कुंज बिहारी दुबे के द्वारा मंदिर समिति के सामने निर्माण ठेकेदार संतोष नगपुरे ले आउट प्रदान कर दिया गया है। संबंधित ठेकेदार ने एक दो दिनों में  निर्माण प्रारम्भ कर देंगे।
      सिवनी के लोकप्रिय विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी सिवनी कलेक्टर श्रीमती संस्कृति जैन जी नगर पालिका अध्यक्ष शफीक खान जी एसडीएम सिवनी सुश्री मेघा शर्मा जी और सभी सहयोगी जिन्होंने इस कार्य को प्रारंभ करने में अपना सहयोग प्रदान किया है उन सभी का मंदिर समिति धन्यवाद एवं आभार प्रेषित करती है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ