बालाघाट कृषि स्नातक सम्मेलन का हुआ आयोजन|प्रथम कृषि स्नातक और प्रदेश से पहुंचे स्नातक विद्यार्थियों का हुआ सम्मान| पंचायतीराज न्यूज़

बालाघाट कृषि स्नातक सम्मेलन का हुआ आयोजन
प्रथम कृषि स्नातक और प्रदेश से पहुंचे स्नातक विद्यार्थियों का हुआ सम्मान| पंचायतीराज न्यूज़ 
बालाघाट जिले में यह पहली मर्तबा बालाघाट कृषि स्नातक सम्मेलन 2024 का आयोजन 21 दिसंबर को स्थानीय राजा भोज कृषि महाविद्यालय बालाघाट मुरझड़ फार्म वारासिवनी में किया गया। इअ आयोजन में बालाघाट जिले में निवास करने वाले विभिन्न पदो पर अन्य जिले और प्रदेश में सेवाएॅं दे चुके कृषि स्नातको का सम्मान किया गया। खास बात यह रही कि बालाघाट जिले के प्रथम कृषि स्नातक वयोवृद्ध लोचनलाल ठाकरे पहुंचे जिनका आत्मीय स्वागत स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेट कर सम्मान हुआ। मंच में बतौर पी.के बिसेन पूर्व डीन जबलपुर, बी.आर. टेंभरे एम.एल. हिरवाने, जावेन्द्रनाथ बिसेन, जे.एल. बिसेन, पी.एल. लिल्हारे, रंजीतसिंह चौहान, सी.पी. वैद्य, के.एम. पारधी,श्री हनवत, के.एस. पारधी, डी.आर. कामड़े, अरूण राहंगडाले, श्री बाघमारे, डी.एस. धुर्वे अपर कलेक्टर,एम.एल. हिरवाने, नवीनी पटले विवेक त्रिपाठी जो कि वर्ष 1970 के पूर्व कृषि स्नातक थे उन्हे सर्वप्रथम सम्मानित किया गया। तत्पश्चात वर्ष 1970 से वर्तमान सत्र तक कृषि स्नातक विभिन्न क्षेत्रों से सेवानिवृत अधिकारी, कर्मचारी एवं वर्तमान में अन्य क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे कृषि स्नातको का भी सम्मान करते हुए उनका परिचय सम्मेलन हुआ। 
जिले में कृषि को लेकर अपार संभावनाएॅं: पटले 
बालाघाट कृषि स्नातक सम्मेलन को संबोधित करते हुए आर.सी. पटले सीईओ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट ने कहा कि कृषि स्नातक सम्मेलन 2024 का प्रथम सम्मेलन वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में किया गया है। इस सम्मेलन के माध्यम से यहां पहुंचे विभिन्न क्षेत्रों के कृषि स्नातको के विचारों का आदान-प्रदान करना है ताकि विचारों को मजबूती प्रदान की जा सके। यह आवश्यक है कि कृषि के क्षेत्र में संभावनाएंॅ अपार है और यहा उपस्थित कृषि स्नातको के विचारो को हम सब मिलकर पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां उपस्थितजनों ने कृषि स्नातक की पढ़ाई अलग-अलग महाविद्यालय में पूर्ण की है यह अवसर है कि एक मंच के माध्यम से अपने विचार सांझा किया जावे।
 श्री पटले ने कहा कि कृषि को लेकर विकास के आयाम को कैसे साकार किये जाये इस पर मंथन किया जायेगा। जिसके बाद बालाघाट ही नही अपितु पूरे प्रदेश में बालाघाट की छवि अविस्मणीय रहे। क्योंकि बालाघाट जिले के कृषि से जुड़े अनुभव को नकारा नही जा सकता। कार्यक्रम का मंच संचालन अमित शर्मा जबलपुर द्वारा किया गया। साथ ही उपस्थित कृषि स्नातक सेवानिवृत अधिकारियों, कर्मचारियों एवं वर्तमान में कार्यरत कृषि स्नातक अधिकारी और कर्मचारियों, छात्र, छात्राओं द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम को सफल बनाने में एन.के. बिसेन डीन, राजेश खाब्रोगढ़े कृषि उपसंचालक, उत्तम बिसेन कृषि वैद्यानिक, सी.बी. बिसेन, शरद बिसेन, हेमंत राहंगडाले, प्रवीण भगत, जे.एस. बिसेन का विशेष सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ