उद्यानिकी विभाग का एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम जामगांव मैं आयोजित।
(उपस्थित ग्रामीण कृषकों को विभागीय योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी)| पंचायतीराज न्यूज़
================================
पंचायतीराज न्यूज जिला ब्यूरो चीफ संत कुमार ठाकुर, मण्डला। गत दिनों स्थानीय ग्राम जामगांव विकास खंड नैनपुर मैं शासकीय संजय निकुंज उद्यानिकी विभाग के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण कृषकों का एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन सभा पति कृषि स्थाई समिति जन पद पंचायत नैनपुर की अध्यक्षता एवं महिला बाल विकास की सभा पति श्रीमती जागृति उइके के विशिष्ट अतिथि में विभागीय ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी उमैश बोपचे, श्रीमती सरिता मर्सकोले कृषि ग्रामीण विस्तार अधिकारी एन पी धुर्वे एवं यहां पर पदस्थ उद्यान अधीक्षक डी एस वरकड़े की उपस्थिति में सभी महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया। यहां पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थावर माईक्रो सिंचाई परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक बिरतिया ने यहां पर बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के द्रारा यहां पर क्षेत्रीय किसानों के द्रारा 20 वर्षों से अपनी असिंचित कृषि को लाभ का धन्धा बनाने के लिए बीजेगांव डेम से नहर निर्माण कार्य की मांग की जा रही थी जिसकी स्वीकृति प्राप्त होते ही निर्माण एजेंसी के द्रारा कार्य आरंभ कर दिया गया है इसके लिए सभी क्षेत्रीय ग्रामीण कृषकों से सहयोग देने की बात की गई एवं थावर माईक्रो सिंचाई परियोजना की विस्तृत जानकारी दी गई। यहां पर अब सभी के खेतों में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का काम जोरों से चालू एवं कृषकों से परियोजना को सफल बनाने के लिए निरन्तर सहयोग की अपील की गई।यहां पर उपस्थित कृषकों को उद्यान विभाग से संबंधित सभी महात्वाकांक्षी योजना की विस्तृत जानकारी वक्ताओं के द्रारा दिया गया। आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय ग्रामीण कृषकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई।
0 टिप्पणियाँ