रबी ऋण वितरण में लापरवाहीः पर्यवेक्षक की दो वेतनवृद्धि रूकी|
बैंक सीईओ आर.सी. पटले द्वारा शाखा प्रबंधक व पर्यवेक्षको के कार्यो की हुई समीक्षा|
पंचायतीराज न्यूज़ |
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट मुख्यालय में 21 दिसंबर को शाखा प्रबंधको, पर्यवेक्षको की जिला स्तरीय बैंकिंग कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन मृणाल मीना कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन में बैंक सीईओ आर.सी. पटले द्वारा ली गई। समीक्षा बैठक में वर्ष 2024-25 में रबी ऋण वितरण को लेकर सभी शाखाआंे की समीक्षा में पाया गया कि बिरसा अंतर्गत समिति दमोह के द्वारा रबी ऋण वितरण में लापरवाही बरती जा रही है जिसके चलते बैंक सीईओ श्री पटले द्वारा निर्देशित किया गया कि पर्यवेक्षक की दो वेतनवृद्धि रोकी जाकर नोटिस जारी किया जावे। साथ ही शाखाओं को 31 दिसंबर तक ऋण वितरण के टारगेट पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर मुख्यालय से पी. जोशी प्रबंधक लेखा, राजेश नगपुरे फिल्ड अधिकारी, सृजल शाक्य, श्रीमती अन्ममा हरपाल अधीक्षक, सुधीर तेलकर, सारंग बिसेन, अमरेश परिहार आदि उपस्थित रहे।
श्री पटले ने उपार्जन को लेकर निर्देशित किया गया कि धान का तौल निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप करे यदि गड़बड़ी पाई जाती है तो निश्चित तौर कार्यवाही की जावेगी। साथ ही रेडी टू ट्रांसपोर्ट में ध्यान देने की आवश्यकता है तथा मौसम को देखते हुए धान खरीदी केन्द्रो में समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।
सीईओ ने बैठक से ही जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति अधिकारी से की चर्चा
समीक्षा बैठक के दौरान धान खरीदी को लेकर शाखा प्रबंधक साडरा द्वारा बैंक सीईओ श्री पटले को अवगत कराया गया कि पालडोंगरी केम्प में कुम्हारीखुर्द की धान खरीदी की जा रही है जहां सर्वेवर द्वारा अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। जिसको लेकर बैंक सीईओ आर.सी. पटले द्वारा तत्परता दिखाते हुए मौके से ही जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम बालाघाट को दूरभाष से जानकारी दी जिस पर जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम बालाघाट द्वारा सर्वेवर को हटा दिए जाने कहा गया।
इन विषयो पर हुई समीक्षा, दिए गए दिशा निर्देश
मुख्यालय सभागृह में आयोजित बैठक में अमानत के वार्षिक लक्ष्य एवं पूर्ति, म.का. ऋण वितरण अंतर्गत एक समिति से एक प्रकरण मुख्यालय भेजे जाने, नये खाते खोलने के वार्षिक लक्ष्य एवं पूर्ति, वर्ष 2024-25 में वितरण अल्पकालीन ऋण की वसूली की कार्ययोजना, दो लाख से बड़े बकायदारो से वसूली, डिमांड नोटिस की शत प्रतिशत तामिली, क्रिस योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 में राजस्व अधिकारियों को सौंपे जाने वाले प्रकरण, धान उपार्जन की समीक्षा, गौदाम स्तरीय केन्द्रो में हेण्डलिंग चालान जनरेट, डारमेट खाते सक्रिय किये जाने, निष्क्रिय खाते को बंद करने, इनऑपरेटिव खाते को ऑपरेटिव किये जाने, शाखा एवं समिति के निरीक्षण, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के वार्षिक लक्ष्य एवं पूर्ति, शाखा स्तर पर जनरेट होने वाली रिपोटर््स, रासायनिक खाद वितरण, भण्डारण एवं शेष, डेबिट कार्ड एवं रूपे केसीसी कार्ड वितरण, पैक्स कम्प्यूटराईजेशन अंतर्गत ईआरपी लॉगिन में प्रतिदिन प्रविष्टि, माइक्रो एटीएम के द्वारा हुए ट्रान्जेक्शन, सहकार से समृद्धि, धरती आबा जनजातिय ग्राम उत्कृष्ट अभियान अंतर्गत चयनित ग्रामों में केसीसी को लेकर सर्वे एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत केसीसी जारी किये जाने को लेकर पीपीटी के माध्यम से बैंकिंग कार्यो की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक आशीष मिश्रा, प्रकाश साहू, आई.आर. भगत, सुनील राहंगडाले, मोरेश्वर फुण्डे, जयकुमार नंदनवार, दिपक देशमुख, राजेश दुबे, ऋषि बिसेन, श्री नेवारे, ऋषि हरिनखेड़े, मुकेश ठाकरे, अशोक भवरे, अनिरूद्ध वागदे, दिनदयाल ठाकरे, पर्यवेक्षक एम.एल. यादव, सुभाषचंद राहंगडाले, हीरालाल टेंभरे, शिवदयाल पटले आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ