विधायक अनुभा मुंजारे ने दी विकास कार्यों की सौगात।(*लालबर्रा बालाघाट में बहेगी विकास की गंगा*)|पंचायतीराज न्यूज़ /लालबर्रा।*

विधायक अनुभा मुंजारे ने दी विकास कार्यों की सौगात।

(*लालबर्रा बालाघाट में बहेगी विकास की गंगा*)

पंचायतीराज न्यूज़ /लालबर्रा।
   बालाघाट लालबर्रा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे के द्वारा ग्रामीण अपने क्षेत्र अंतर्गत विधायक विकास निधि से लाखों रुपए के विकास कार्यो की सौगात दी गई है।
        उक्ताशय की जानकारी देते हुए बालाघाट विधायक कार्यालय से निज सहायक श्री निराला सिंह बघेल एवं लालबर्रा विधायक प्रतिनिधि शैलेष केकती ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे जी ने छेत्रीय जनप्रतिनिधियों व आम जनता की मांग पर अनेको कार्य की सौगात प्रदान की है जिसमें बालाघाट नगर पालिका के वार्ड 2 में राकेश चाटी के मकान के पास विधुत पोल विस्तार कार्य, वार्ड क्र 2 बालाघाट में ही नवनीत वराडे़ के मकान के पास विद्युत विस्तार कार्य,ग्राम पंचायत बांदरी में तोरण द्वार,ग्राम पंचायत नेवारगांव (वा.)में तोरण द्वार, ग्राम पंचायत धारावसी में तोरण द्वार,ग्राम पंचायत पाथरशाही में तोरणद्वार,ग्राम पंचायत बुट्टा हजारी में तोरण द्वार,ग्राम पंचायत कटंगझरी के वार्ड 18 में सभामंच निर्माण,ग्राम पंचायत बम्हनी के पोटियापाट में सभामंच,ग्राम डोरली के प्राथमिक शाला परिसर में सभा मंच,ग्राम बघोली के महात्मा ज्योतिभा फुले प्रतिमा स्थल के पास सभा मंच,ग्राम पंचायत सल्हे के वार्ड 11 ग्राम खैरगोंदी में सभामंच,ग्राम पंचायत देवरी के वार्ड 4 में सभा मंच निर्माण, ग्राम पंचायत टेंगनीखुर्द के ग्राम सल्हेबर्डी में सभा मंच निर्माण, ग्राम पंचायत मंझापुर के वार्ड 1 में टीकाराम बागड़े के मकान के पास सभा मंच,ग्राम पंचायत पांढ़रवानी के ग्राम रामजिटोला माता मंदिर के पास सभामंच एवं उत्कृष्ट विद्यालय के सामने बिरसा मुंडा चौक मूर्ति स्थल पर सभामंच निर्माण,ग्राम पंचायत कोपे के शिव मंदिर के पास सभा मंच निर्माण,ग्राम पंचायत नेवरगांव वा के वार्ड 18 में गोठान के पास सभा मंच,ग्राम पंचायत खारी में गजेन्द्र सर्वे के मकान के पास सभामंच निर्माण, ग्राम पंचायत खिर्री के गाँधी चौक पर सभामंच,ग्राम पंचायत चिल्लौद के शिव मंदिर के पास सभामंच निर्माण,ग्राम पंचायत घोटी में सभा मंच निर्माण,ग्राम पंचायत मोहगांव (ध) में तोरणद्वार,ग्राम पंचायत रानीकोठार में तोरण द्वार,ग्राम पंचायत मुरझड़ में तोरण द्वार, ग्राम पंचायत खामघाट में तोरण द्वार,ग्राम पंचायत बल्हारपुर में तोरणद्वार कार्य स्वीकृत किये गए हैं उक्त कार्यो की स्वीकृति पर क्षेत्र के समस्त नागरिकों ने विधायक अनुभा मुंजारे का आभार जताते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ