मण्डला जिले में शिक्षा के बढ़ते पायदान के लिए निरन्तर प्रयास किये जायेंगे -सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला। पंचायतीराज न्यूज़

मण्डला जिले में शिक्षा के बढ़ते पायदान के लिए निरन्तर प्रयास किये जायेंगे -सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला। पंचायतीराज न्यूज़ 
================================
पंचायतीराज न्यूज जिला ब्यूरो चीफ संत कुमार ठाकुर मण्डला। आदिवासी बाहुल्य मण्डला जिले में एक बार पुनः शिक्षा के बढ़ते पायदान को निरन्तर आगे बढ़ाने के लिए सहायक आयुक्त के पद पर पुनः समीपस्थ जिला डिंडोरी मैं पदस्थ संतोष शुक्ला जी की पदस्थापना मण्डला जिले मध्यप्रदेश सरकार के द्रारा में की गई है।
पंचायतीराज न्यूज के जिला ब्यूरो चीफ संत कुमार ठाकुर मण्डला को अपनी मुलाकात मैं यहां पर पदस्थ सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला जी ने बताया कि मेरे द्रारा हमेशा मध्यप्रदेश शासन एवं विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार कर्तव्यो का सफल निर्वहन करते हुए किया जा रहा है। मण्डला जिले की शैक्षणिक गतिविधियों एवं यहां पर शासन के द्रारा संचालित छात्र वासों, आश्रमों मैं बेहतर व्यवस्था बनने के लिए संबंधित अधीक्षको की बैठक आयोजित कर सभी निर्देश दिये गये है, शिक्षा परिसर एवं जीर्ण शीर्ण भवनों को सही किया जा रहा है,यहां पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं देखा जायेगा। विभागीय निर्देशो का सख्त पालन किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ