मुख्यमंत्री ने मैहर जनपद पंचायत को संबल योजना अनुग्रह राशि देने से वंचित रखा।पंचायतीराज न्यूज
*मैहर:–*
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने बुधवार 4 दिसम्बर 2024 को संबल योजना के 10 हजार 236 श्रमिक परिवार को तोहफा देने का काम किया है। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के सीएम संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता के 10 हजार 236 प्रकरणों में श्रमिकों के परिवारों को सहायता राशि 225 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से वितरित किए। जो कि संबल योजना मध्यप्रदेश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। परंतु मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मैहर जिले के जनपद पंचायत मैहर के साथ किया भेदभाव मैहर में संबल योजना के पत्र 268 हितग्राहियों को निरस्त किया जिसके कारण जनपद पंचायत मैहर में असंगठित मजदूर पात्र हितग्राही होते हुए भी अपने परिवार के मुखिया को खोने के बाद सरकार से एक आस होती थी कि सरकार की अनुग्रह राशि परिवार के भरण पोषण में सहयोग करेगी परंतु जिस तरह से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मैहर जनपद पंचायत के 268 पात्र हितग्राहियों को निरस्त कर दिए गए हैं उसके कारण जनपद पंचायत मैहर के एक भी हितग्राही को संभल अनुग्रह राशि प्राप्त होने से वंचित होने वाले जनपद पंचायत मैहर बानी।
आखिर इस तरह की कार्रवाई जनपद पंचायत मैहर में क्यों की गई क्या मुख्यमंत्री मैहर की राजनीति से उपेक्षित हैं या जानबूझकर जनपद पंचायत मैहर के सभी पात्र 268 हितग्राहियों को सांसद महोदय सतना एवं मैहर विधायक संज्ञान में लेकर मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव जी से संपर्क कर जनपद पंचायत मैहर के सभी पात्र 268 संभल हितग्राहियों को लाभ दिलाने में सफल होंगे।
0 टिप्पणियाँ