आपरेशन अमानत के तहत रायपुर मंडल के द्वारा चलाये गये अभियान का विवरण-पंचायतीराज न्यूज।
रेसुब पोस्ट रायपुर:-दिनांक 03.12.2024 को यात्री अरूण जी. कृष्णा, पिता पी.व्ही. गोपालकृष्णा जैन, मोबाईल नंबर 7559073272 जो गाडी संख्या 12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस में रायपुर से बिलासपुर तक यात्रा कर रहा था, इस दौरान रायपुर में चढने के बाद उनको याद आया कि, उनका ब्लेक कलर का लेपटाप बैग प्लेट्फार्म पर ही भूल गये। जिसके लिये यात्री के द्वारा तत्काल रेल मदद किया गया। रेल मदद की सूचना मं.सु.नि. कक्ष रेसुब रायपुर से प्राप्त होने पर रायपुर पी.एफ. नं. 05 में डयूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक व्ही.के.पाल द्वारा शिकायतकर्ता के बताये हुये स्थान पर जाकर खोजबीन करने पर ब्लेक रंग का बैग मिल गया, जिसे रेसुब पोस्ट रायपुर में सुरक्षित रखा गया व इसकी सूचना शिकायतकर्ता व मं.सु.नि. कक्ष रायपुर को दिया गया। दिनांक 05.12.2024 को यात्री अरूण जी.कृष्णा पुछताछ करते हुये रेसुब पो़स्ट रायपुर मे आये और बैग हेतु अपना आधार कार्ड आवेदन प्रस्तुत कर निवेदन किया गया। तब शिफ्ट डयूटी में तैनात सउनि डी.सी.एच.एस. बाबू के द्वारा तस्दीक कर उक्त ब्लेक रंग बैग जिसके अंदर घरेलू कपडे को सही सलामत सुपर्द किया गया, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 10,000/रू होना यात्री के द्वारा बताया गया है।
0 टिप्पणियाँ