खेत में रखी लाखों की धान की फसल गहाने से अनावेदक कर रहे मना।पीड़ित शंकर नगपुरे की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध होने पर भी नहीं हुई कार्यवाही।
पंचायतीराज न्यूज़ लालबर्रा।
नगर मुख्यालय अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोहगांव (धपेरा) के ग्राम खोंगाटोला में कृषक शंकर नगपुरे कि खेत में रखी लाखों रुपए कि धान कि फसल रखें-रखें बर्बाद हो रही है, गांव के हि चचेरे भाईयों के द्वारा आवेदक शंकर नगपुरे को खेत में रखी फसल को गहाने नहीं दिया जा रहा है,अनावेदकों के द्वारा आवेदक शंकर नगपुरे को फसल गहाने पर जान से मारने कि धमकी दी जा रही है।वहीं आवेदक शंकर नगपुरे के द्वारा उक्त घटना कि शिकायत लालबर्रा पुलिस से 19/12/2024 को कि गई है।
वहीं शिकायत में लेख है कि दिनांक 19 दिसम्बर को सुबह 6 बजे आवेदक शंकर नगपुरे ट्रैक्टर थ्रेसर लेकर अपनी धान कि फसल गहाने अनावेदक कि खेत पर से जा रहा था तो आवेदक का काका भाई नीलम नगपुरे,अनिल नगपुरे, शीला नगपुरे,हिरकन नगपुरे खेत में मिले और मुझे व ट्रैक्टर वाले को मारपीट करने को बोलकर अपने खेत से ट्रैक्टर थ्रेसर नहीं ले जाने देते हैं वर्षों से ही मेरे खेत में आने जाने का रास्ता वहीं से है मैं अपने खेत में रखी धान कि खरी कि गहानी नहीं कर पा रहा हूं,मेरे काका भाई आये दिन मुझे खेत में आने जाने को लेकर झगड़ा विवाद करते हैं घटना को ट्रैक्टर वाले दुर्गा जी बसेने,चंद्रपाल बसेने,तिजेश बसेने,ने देखे हैं वहीं आवेदक कि शिकायत पर लालबर्रा पुलिस ने अनावेदकों पर धारा 352 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
वहीं अब देखना यह है कि पुलिस से आवेदक शंकर नगपुरे को न्याय मिलेगा..?,क्या समय पर आवेदक अपनी लाखों रुपए कि धान कि फसल गहा पायेगा,आवेदक कि लाखों रुपए कि फसल रखें-रखें बर्बाद हो रही है,क्या भविष्य में आवेदक को अपने खेत आने-जाने हेतु रास्ता मिल पायेगा,यह तो भविष्य ही बताएगा कि किस तरह से आवेदक को न्याय मिलता है।
0 टिप्पणियाँ