प्राचीन भारत के गौरव को लेकर, विश्व पटल पर चमकेगा सिरपुर : सांसद रुप कुमारी चौधरी| पंचायतीराज न्यूज़
महासमुंद लोकसभा की सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी ने दिल्ली में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी से भेंट कर महासमुंद लोकसभा अंतर्गत सिरपुर नगर में शोध सर्वे एवं उत्खनन के साथ-साथ,सिरपुर को विश्व धरोहर में सम्मिलित करने और पर्यटन संबंधी संभावनाओं के विकास के लिए सहयोग मांगा केंद्रीय मंत्री ने सिरपुर के गौरवशाली इतिहास को सुनने के बाद केंद्र सरकार के द्वारा सिरपुर नगर के विकास के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का विश्वास दिलाया है ।
सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी जी ने बताया कि सिरपुर में नए सिरे से शोध सर्वे एवं उत्खनन और इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि वर्तमान स्थापित ग्राम वासियों को कोई समस्या ना हो , लोकसभा चुनाव के प्रचार समय से ही श्रीमती रूप कुमारी चौधरी यह कहती रही है ,की विकास कार्य ,शिक्षा ,स्वास्थ्य के साथ ही सिरपुर एवं राजिम जो छत्तीसगढ़ के साथ-साथ भारत के गौरवशाली इतिहास स्थापत्य कला एवं नगर शैली के परिचायक हैं ,इन्हें विश्व पटेल पर प्रदर्शित करने के साथ-साथ पर्यटन संबंधी संभावनाओं के विस्तार एवं विकास के लिए हर संभव प्रयास के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं ।
हाल ही में सत्र के लिए दिल्ली आने से पहले सांसद श्रीमती चौधरी ने सिरपुर विकास अभिकरण साडा के सीईओ वाय चंद्रशेखर राव के साथ ही सिरपुर में नासा की मदद से सैटलाइट द्वारा भूमिगत सर्वेक्षण का कार्य करने वाले भूवैज्ञानिकों के साथ ही , सिरपुर में शोध कर रहे इतिहासकारों से भेंट कर विषय की पूरी जानकारी ली थी और उन्हें आगे की शोध,विकास एवं उत्खनन के लिए पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया था।
हाल ही में 21 नवंबर को महासमुंद में सांसद श्रीमती चौधरी ने सिरपुर की जानकारी को विश्व के कोने कोने तक पहुंचाने के लिए निर्मित वेबसाइट का भी प्रारंभ किया था ।
0 टिप्पणियाँ