*सिवनी*- आज दिन- *सोमवार*, दिनांक *30/12/2024* को सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* जी ने पूजन एवं प्रसादी कार्यक्रम मे शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित किया। भाजयुमो प्रदेश के अध्यक्ष श्री वैभव पंवार जी एवं उनके सहयात्रियों द्वारा निकाली गयी मां वैनगंगा दर्शन एवं अध्ययन यात्रा के पूर्ण होने के अवसर पर आज जीवन दायिनी मां वैनगंगा के उदगम ग्राम मुंडारा (परतापुर) मे आयोजित पूजन एवं प्रसादी कार्यक्रम मे विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* जी ने शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित किया। मुंडारा पहुंचकर सर्वप्रथम विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* जी ने सांसद श्रीमती भारती पारधी एवं साथियों के साथ मां वैनगंगा के दर्शन पूजन किया। तथा विराजमान गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात आपने सभी श्रद्धालुओं के साथ प्रसादी ग्रहण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं की गरिमामय उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ