छत्तीसगढ़ , पर्यावरण संरक्षण समिति नई पहल स्टील बर्तन बैंक ने फिर से एक नया मुहिम। नो प्लास्टिक जोन होगा राजिम मेला।पंचायतीराज न्यूज छत्तीसगढ़।
छेड़ा है बर्तन बैंक की संस्थापिका श्रीमती श्रद्धा पुरेंद्र साहू एवं प्रदेश अध्यक्ष तरुण साहू जी महिला जिला - अध्यक्ष कांति साहू प्रदेश महामंत्री - सोमेश साहू जी , प्रदेश प्रचार सचिव - थगेश्वर साहू जी , प्रदेश महासचिव - हर्ष देव साहू जी और टीम के सभी सदस्यों द्वारा बड़ा निर्णय लिया गया है ,
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ का महाकुंभ कहे जाने वाला राजिम पुन्नी मेला फरवरी माह में आयोजित होता है , जिसमें लाखों की संख्या में रोज भीड़ होती है , और छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं , और समाज सेवा के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा भोजन की भी व्यवस्था की जाती है , जो की सिंगल यूज प्लास्टिक ,पानी पाउच अंधाधुंध तरीके से उपयोग में लाया जाता है, इस सिंगल यूज प्लास्टिक के कचरे से निजात पाने के लिए नई पहल स्टील बर्तन बैंक ने संकल्प लिया है , कि इस बार "एक व्यक्ति एक थाली , प्लास्टिक प्रदूषण से लड़ने की तैयारी" के साथ सभी जिलों में टीम के सदस्यों द्वारा एक व्यक्ति एक थाली ,एक गिलास का सहयोग लेकर राजीम मेला में होने वाले समस्त भोजनालय को प्लास्टिक मुक्त बनाएंगे और इस बार राजीम पुन्नी मेला को नो प्लास्टिक जोन घोषित करेंगे
आईए राजिम पुन्नी मेला के दौरान होने वाले भयानक प्लास्टिक प्रदूषण से निजात पाने के लिए, अपनी धरती माता को बंजर बनाने वाली वस्तुओं का बहिष्कार कर अर्थात् सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार कर एकजुट होकर
"एक व्यक्ति - एक थाली ,प्लास्टिक प्रदूषण से लड़ने की तैयारी "
के साथ अपनी भागीदारी निभाएं
समस्त मानव जगत से सादर अपील- प्लास्टिक प्रदूषण से लड़ने के लिए एक थाली, एक गिलास और एक कपड़े का थैला दान में जरूर दें और लें
राजिम पुन्नी मेला में जहां भी प्रसाद खिलाने का आयोजन हो वहां पर जाकर जागरूकता करें और अपने गांव से इकट्ठा किया हुआ थाली- गिलास को गिनती के साथ देकर कार्यक्रम संपन्न होने के बाद उसे गिन कर वापस अपने गांव लाकर गांव में प्लास्टिक मुक्त भोजनालय संचालित करके अपने गांव की मिट्टी ,नदी ,नाला ,तालाब , पशुधन की रक्षा कर महा पुण्य प्राप्त करें ।
दुर्ग से खूबी राम साहू की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ