किसान गर्जना संगठन द्वारा किसान हित में उठाई गई आवाज को डहरवाल कलार समाज संगठन का पूर्ण समर्थन: बाविसताले।पंचायतीराज न्यूज

किसान गर्जना संगठन द्वारा किसान हित में उठाई गई आवाज को डहरवाल कलार समाज संगठन का पूर्ण समर्थन: बाविसताले।पंचायतीराज न्यूज 
तिरोड़ी-बालाघाट जिले में किसान गर्जना संगठन के द्वारा  धान के समर्थन मूल्य को लेकर उठाई गई आवाज सत प्रतिशत किसानों के हित में है और डहरवाल कलार समाज संगठन बालाघाट उनके इस किसान हितैषी आंदोलन को पूर्ण समर्थन प्रदान करता है, इस प्रकार के उद्गार डहरवाल समाज संगठन के जिला संगठन मंत्री शिवाजी बाबिसताले  ने व्यक्त करते हुए जिले के सभी किसानों का आव्हान किया है की सरकार के द्वारा अपने संकल्प पत्र में किए गए तथा अनेक चुनावी सभाओं में  सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किए गए अपने वादे से मुकरते हुए धान को ₹3100 समर्थन मूल्य पर न खरीद कर. किसानों को छलने का जो काम किया जा रहा है, वह किसानों के साथ सीधे-सीधे बेईमानी है, धोखा है, जिसका विरोध करना हम सब की जिम्मेदारी है।
अतः डहरवाल कलार समाज संगठन बालाघाट के जिला संगठन मंत्री श्री शिवाजी बाविसताले  ने सभी किसान भाइयों से अपील की है कि जब तक सरकार अपने वादे को पूरा करते हुए ₹3100 समर्थन मूल्य पर धान खरीदने के आदेश जारी नहीं करती है तब तक जिले के किसी भी खरीदी केंद्र पर कोई किसान धान लेकर ना जावे तथा किसान गर्जना संगठन बालाघाट के इस किसान हितेषी आंदोलन को सफल बनाकर सरकार को  अपनी बात पूरी करने के लिए विवश करने में सहयोग प्रदान करें ताकि किसानों को अपने उत्पादित अनाज की सही कीमत मिल सके डहरवाल समाज संगठन  इस सहयोग में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तत्पर है।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ