मोहगांव धपेरा के उपार्जन केंद्र प्रभारी से मारपीट, शिकायत पर लालबर्रा पुलिस ने किया अपराध पंजीबद्ध।
सहकारी समिति के कर्मचारियों में दिखा आक्रोश,एसडीओ पी ने मीडिया के सामने पक्ष रखने से किया मना|
पंचायतीराज /लालबर्रा।*
लालबर्रा। मोहगांव(धपेरा) धान खरीदी केंद्र में 27 दिसम्बर को
जिले के क्रांतिकारी नेता पूर्व सांसद कंकर मुंजारे एवं अन्य तीन लोग किसान कि शिकायत पर खरीदी केन्द्र पहुंचे तथा मुजारे के वाहन चालक ने कर्मचारी के साथ मारपीट कर दिया जिसके खिलाफ सहकारी कर्मचारियो ने एक जुट होकर थाना पहुंचे तथा शिकायत कि जिसमें लालबर्रा थाने में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है, इस मामले में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के वाहन चालक दिपेश रनगिरे पर सेवा सहकारी समिति मोहगांव धपेरा के सहायक प्रबंधक नंदकिशोर दशरिये के साथ मारपीट किये जाने एवं पूर्व सांसद कंकर मुंजारे पर कर्मचारियों के साथ गाली गलौच किये जाने का आरोप है जिसमें से वाहन चालक के द्वारा की गई मारपीट का विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रहा है।हम आपको बता दें कि यह पूरा मामला सेवा सहकारी समिति मोहगांव(धपेरा) में बनाये गये धान खरीदी केंद्र का है, २७ दिसंबर को धपेरा निवासी कृषक रामलाल पिता सावन धान बेचने के लिये पहुंचे थे परंतु अधिकारियों व कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार धान शासन के मापदंड अनुसार नही पाई जाने के कारण उन्हे समझाइश दी गई कि धान की साफ सफाई की जाये जिस पर कृषक रामलाल ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को फोन पर सूचना दी जिसके बाद पूर्व सांसद कंकर मुंजारे धान खरीदी केंद्र पहुंचे, इस दौरान समिति प्रबंधक हुकुमचंद बसेने एवं अन्य कर्मचारी समिति कार्यालय में काम कर रहे थे तभी एक व्यक्ति ने आकर बताया कि पूर्व सांसद कंकर मुंजारे कार्यालय के बाहर खड़े है और बुला रहे है जिस पर प्रबंधक हुकु मचंद बसेने एवं सहायक प्रबंधक नंदकिशोर दशरिये कार्यालय के बाहर गये जहां पर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे पर समिति प्रबंधक व कर्मचारियों से गाली गलौच करने का आरोप है साथ ही वाहन चालक दीपेश रनगिरे ने सहायक प्रबंधक नंदकिशोर दशरिये के साथ मारपीट की जिसका विडियो वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रबंधक, पर्यवेक्षक एवं अन्य समिति प्रबंधकों सहित खरीदी प्रभारी व मोहगांव(धपेरा) से काफी संख्या में कृषक लालबर्रा थाना पहुंचे जहां पर प्रार्थी सहायक प्रबंधक नंदकिशोर दशरिये की रिपोर्ट पर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे, सहजलाल उपवंशी, दीपेश रनगिरे व प्रवीण नगपुरे के खिलाफ अपराध पंजीबध्द किया गया है।वहीं एसडीओ पी वारासिवनी से उनका पक्ष रखने हेतु उनसे कहा गया तो उन्होंने साफ मना कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ