त्रिची, तमिलनाडु में दिखाएंगे नागौर की स्काउट स्किल व केम्प क्राफ्ट| पंचायतीराज न्यूज़

त्रिची, तमिलनाडु में दिखाएंगे नागौर की स्काउट स्किल व केम्प क्राफ्ट| पंचायतीराज न्यूज़ 
नागौर, 13 दिसंबर। भारत स्काउट व गाइड की 75 वीं स्थापना दिवस डायमंड जुबली राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन 28 जनवरी 2025 से 3 फरवरी 2025 तक तमिलनाडु के शीपकाट, तरिचिपल्ली जिला त्रिची में किया जा रहा है। सी.ओ. स्काउट एम. असफाक पंवार ने बताया कि डायमंड जुबली राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में जिले से दो स्काउट विद्यालयों का चयन हुआ है जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधियासी से 8 स्काउट व श्री वागेशवरी विद्या मंदिर मारवाड़ मुंडवा से 8 स्काउट व स्काउट यूनिट लीडर दिनेश कुमार व गजेंद्र गेपाला का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि डायमंड जुबली जंबूरी में पड़ोसी राष्ट्र के लगभग 1500 स्काउट गाइड सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि त्रिची में विभिन्न ऐतिहासिक, धार्मिक, और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर वहां की लोक संस्कृति, वेशभूषा, खान पान, पहनावा, प्राकृतिक छटाओं का अवलोकन कर हमारे यहां की विविधताओं का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि जंबूरी में विभिन्न प्रतियोगिताएं जिनमें स्टेट गेट, केम्प क्राफ्ट, शिविर ज्वाल, पायनीयरिंग प्रोजेक्ट, मार्चपास्ट, कलर पार्टी, लोकगीत, लोकनृत्य, फिजिकल डिस्प्ले, बेंड डिस्प्ले, झांकी प्रदर्शन आदि प्रतियोगिताए होंगी जिनमें नागौर जिले को पायनीयरिंग प्रोजेक्ट में 71 फिट ऊँचे वाचिंग टावर का निर्माण कर प्रदर्शन करने हेतु व प्राथमिक चिकित्सा की प्रतियोगिता का दायित्व स्टेट मुख्यालय द्वारा दिया गया है जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई। गौरतलब है कि 18 वीं राष्ट्रीय पाली जंबूरी में स्काउट यूनिट लीडर दिनेश कुमार गोड़ के नेतृत्व में प्राथमिक सहायता प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधियासी के स्काउट देश में प्रथम रहे थे।  साथ पायनीयरिंग प्रोजेक्ट में जिले का वाचिंग टावर प्रथम स्थान पर रहा था।
 राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी के लिए राउमावि जोधियासी के स्काउट्स नेमीचंद चायल, पाबूराम, प्रिन्स गिवारिया, राहुल, सुमित नट, संजय दर्जी, मुरली मनोहर, स्वरूप व श्री वागीश्वरी विद्या मंदिर मारवाड़ मुंडवा से यूनिट लीडर गजेंद्र गेपाला के नेतृत्व में स्काउट प्रभात, सुदर्शन, आर्यन, शुभम, रामकैलाश, सुरेश व बीरबल का चयन राज्य मुख्यालय की ओर से किया गया है। डायमंड जुबली जंबूरी में चयन होने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोधियासी के प्रधानाचार्य बोदु सिंह व नागौर ब्लॉक के स्काउट सचिव राजेश देवड़ा और स्टाफ साथियों ने स्काउट्स को बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ